ADVERTISEMENT
होम / Live Update / India News Manch पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, कहा- 'हमारे एजेंडे को एक्सेप्ट कर रहे लोग'

India News Manch पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, कहा- 'हमारे एजेंडे को एक्सेप्ट कर रहे लोग'

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : December 22, 2022, 11:45 am IST
ADVERTISEMENT
India News Manch पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, कहा- 'हमारे एजेंडे को एक्सेप्ट कर रहे लोग'

Bhagwant Mann on India News Manch

Bhagwant Mann on India News Manch: इंडिया न्यूज़ मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में सारे गैंग कांग्रेस के पाले हुए हैं।

भगवंत मान ने गुजरात चुनाव को लेकर कहा कि राज्य में हमें 13 परसेंट वोट मिले। इसके अलावा MCD भी जीते। तो राष्ट्रीय पार्टी बन गई, सिर्फ 10 साल में, तो यह बहुत ही कमाल की बात है कि लोगों ने हमारे एजेंडे को एक्सेप्ट किया। स्कूल और रोजगार के एजेंडे को एक्सेप्ट किया। तो ये राष्ट्रीय पार्टी बन गई। ये हमारे लिए बहुत बड़ी एचीवमेंट है।

हमने आते ही वह काम किया जो लोग आखिरी में करते- मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आते ही वह काम शुरू किए, जो इससे पहले भी सरकारें जाते समय करती हैं। शायद उन्हें लगता है कि जो उन्होंने पहले साढ़े 4 साल में किया वो लोग भूल जाएंगे और सिर्फ आखिरी के 6 महीने की बातें लोगों को याद रहेंगी।

हमने 83 परसेंट बिजली बनाई- भगवंत मान

हमने आते ही वह काम किया जो लोग आखिरी समय करते हैं। बिजली फ्री का वादा किया, 1 जुलाई से 87 परसेंट लोगों का बिजली बिल जीरो आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमने 83 परसेंट बिजली बनाई।

विधायकों की पेंशन की बंद

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पहले विधायकों की इतनी पेंशन होती थी। कई को तो हारने में ही फायदा था। अगर वह 5 बार MLA रह लिया। अब अगर वह हार गया तो साढ़े तीन चार लाख रुपये पेंशन होगी और अगर जीत गया तो सिर्फ सेलरी होगी, हमने वो भी बंद की।

Also Read: India News Manch पर अनुराग ठाकुर ने कहा- पठान फिल्म पर सेंसर बोर्ड लेगा निर्णय

Tags:

Aaam Aadmi PartyBhagwant MannCM Bhagwant MannIndia newsIndia news manchभगवंत मान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT