होम / Live Update / Punjab Election 2022 : पंजाब कांग्रेस में कलह: हक और सच की लड़ाई लड़ता रहूंगा : सिद्दू

Punjab Election 2022 : पंजाब कांग्रेस में कलह: हक और सच की लड़ाई लड़ता रहूंगा : सिद्दू

BY: India News Editor • LAST UPDATED : September 29, 2021, 6:37 am IST
ADVERTISEMENT
Punjab Election 2022 : पंजाब कांग्रेस में कलह: हक और सच की लड़ाई लड़ता रहूंगा : सिद्दू

Punjab Election 2022 : Discord in Punjab Congress: Will fight for right and truth: Sidhu

Punjab Election 2022 : Discord in Punjab Congress: Will fight for right and truth: Sidhu

इंडिया न्यूज, जालंधर
Punjab Election 2022 : पंजाब कांग्रेस की राजनीति पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है, क्योंकि पिछले दिनों ही कांग्रेस हाईकमान ने जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह से सीएम पद से त्यागपत्र मांग लिया था, वहीं अब स्वयं नवजोत सिंह सिद्दू ने भी कांग्रेस हाईकमान को अपना कांग्रेस अध्यक्ष पद से रिजाइन लेटर देकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। पद से इस्तीफे के बाद नवजोत सिद्धू ने कहा कि मैंने हाईकमान को न गुमराह किया और न होने दूंगा। उन्होंने कई मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा जिन लोगों ने ड्रग तस्करों को सुरक्षा कवच दिया, उन्हें पहरेदार नहीं बनाया जा सकता। सिद्धू ने कहा कि मैं अडूंगा और लडूंगा। कोई पद जाता है तो जाए। उन्होंने डीजीपी इकबाल प्रीत सहोता और एक अन्य पर निशान साधा है

फिलहाल नवजोत सिद्धू का इस्तीफा नामंजूर (Punjab Election 2022)

पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच फिलहाल कांग्रेस हाईकमान ने नवजोत सिद्धू का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है और उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस हाईकमान ने नवनियुक्त सीएम चरणजीत चन्नी को सिद्धू को मनाने का जिम्मा सौंपा है।

Also Read Punjab Election 2022 : कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली, इधर सिद्धू का इस्तीफा

चन्नी की अगुवाई में कैबिनेट मीटिंग शुरू

वहीं, सीएम चन्नी की अगुवाई में कैबिनेट की मीटिंग शुरू हो गई है। बैठक में हाईकमान के दिए 18 सूत्रीय फॉर्मूले से जुड़े बड़े फैसले लिए जा सकते हैं, जिससे सीधे तौर पर सिद्धू को जवाब दिया जाएगा। वहीं अभी सिद्धू ने इस्तीफे की वजह नहीं बताई है।
वहीं ये भी बता दें सिद्धू के इस्तीफा देने के ही कुछ देर बाद कोषाध्यक्ष गुलजार इंदर चहल ने भी इस्तीफा दे दिया। इसके बाद सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार पूर्व ऊॠढ मुहम्मद मुस्तफा की पत्नी और कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। थोड़ी देर बाद महासचिव योगेंद्र ढींगरा ने भी इस्तीफा दे दिया।

Tags:

Punjab election 2022

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT