इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Punjab News पंजाब में सीमा पर एक बार फिर ड्रोन उड़ते देखे गए जिस पर BSF ने गोलीबारी कर उनकी साजिश को नाकाम कर दिया। वारदात कल रात और आज सुबह की है। कड़ाके की ठंड व कोहरे के बीच देश विरोधी ताकतें अपनी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में हैं लेकिन हमारे सीमा पर तैनात जवानों ने उनकी इस मंशा को नाकाम कर दिया है।
फिरोजपुर सीमा में आज सुबह करीब आठ बजे घने कोहरे के बीच BOP One पर BSF ने ड्रोन उड़ता देखा । इसके बाद तुरंत कार्रवाई कर भारतीय क्षेत्र में आने की ड्रोन की कोशिश को नाकाम कर दिया। गौरतलब है कि BSF के सेक्टर Gurdaspur में पिछले समय में अलग-अलग बटालियन की BOP पर 18 बार के करीब पाकिस्तान ड्रोन पर फायरिंग की जा चुकी है।
बीएसएफ के DIG Prabhakar Joshi के अनुसार बीएसएफ के जवानों की ने धुंध के बीच सीमा पर उड़ते पाकिस्तानी ड्रोन को देखा और उसके बाद उस पर फायरिंग की। इसके बाद इलाके में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया है। धुंध का फायदा लेते पाकिस्तान की और से भारतीय इलाके में लगातार ड्रोन भेजे जा रहे हैं।
पाकिस्तान की तरफ से आया एक ड्रोन आज सुबह खेमकरण इलाके में बरामद किया गया है। घटना आधी रात की है। खालड़ा एरिया में तारा सिंह पोस्ट के पास कुछ आवाज सी महसूस होने पर जवानों ने देखा कि ड्रोन धीरे-धीरे नीचे आ रहा था।
इस बीच वह जमीन पर गिर गया। BSF ने तुरंत घेराबंदी कर उसे बरामद कर लिया। कहा जा रहा है तकनीकी खराबी के कारण यह नीचे गिरा है। SP I Vishaljit Singh ने बताया कि घटना की जांच जारी है।
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…