इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Punjab News पंजाब में सीमा पर एक बार फिर ड्रोन उड़ते देखे गए जिस पर BSF ने गोलीबारी कर उनकी साजिश को नाकाम कर दिया। वारदात कल रात और आज सुबह की है। कड़ाके की ठंड व कोहरे के बीच देश विरोधी ताकतें अपनी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में हैं लेकिन हमारे सीमा पर तैनात जवानों ने उनकी इस मंशा को नाकाम कर दिया है।
फिरोजपुर सीमा पर आज सुबह की घटना (Punjab News)
फिरोजपुर सीमा में आज सुबह करीब आठ बजे घने कोहरे के बीच BOP One पर BSF ने ड्रोन उड़ता देखा । इसके बाद तुरंत कार्रवाई कर भारतीय क्षेत्र में आने की ड्रोन की कोशिश को नाकाम कर दिया। गौरतलब है कि BSF के सेक्टर Gurdaspur में पिछले समय में अलग-अलग बटालियन की BOP पर 18 बार के करीब पाकिस्तान ड्रोन पर फायरिंग की जा चुकी है।
सर्च अभियान शुरू : DIG (Punjab News)
बीएसएफ के DIG Prabhakar Joshi के अनुसार बीएसएफ के जवानों की ने धुंध के बीच सीमा पर उड़ते पाकिस्तानी ड्रोन को देखा और उसके बाद उस पर फायरिंग की। इसके बाद इलाके में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया है। धुंध का फायदा लेते पाकिस्तान की और से भारतीय इलाके में लगातार ड्रोन भेजे जा रहे हैं।
खेमकरण इलाके में ड्रोन बरामद (Punjab News)
पाकिस्तान की तरफ से आया एक ड्रोन आज सुबह खेमकरण इलाके में बरामद किया गया है। घटना आधी रात की है। खालड़ा एरिया में तारा सिंह पोस्ट के पास कुछ आवाज सी महसूस होने पर जवानों ने देखा कि ड्रोन धीरे-धीरे नीचे आ रहा था।
इस बीच वह जमीन पर गिर गया। BSF ने तुरंत घेराबंदी कर उसे बरामद कर लिया। कहा जा रहा है तकनीकी खराबी के कारण यह नीचे गिरा है। SP I Vishaljit Singh ने बताया कि घटना की जांच जारी है।
(Punjab News)
Connect With Us : Twitter Facebook Youtube