संबंधित खबरें
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
खिचड़ी बनी जानलेवा, मौत से पटना में लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
India News (इंडिया न्यूज़), Punjab: पठानकोट में पिछले कई दिनों से दहशत का माहौल है। पिछले एक माह में यह चौथी बार है जब संदिग्ध देखे गए हैं। इस बार एक-दो नहीं बल्कि सभी संदिग्ध आतंकी एक साथ देखे गए हैं, जिससे फिर दहशत का माहौल बन गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों के स्केच बनाकर जारी किए हैं।
इस बार धार खंड के नीम पहाड़ी क्षेत्र के फंगटोली गांव में एक महिला ने सात संदिग्ध देखे हैं। एक माह में चौथी बार पठानकोट में संदिग्धों की आवाजाही देखी गई है, कभी सीमावर्ती क्षेत्र में तो कभी आसपास के जंगलों में। इन सभी संदिग्धों में कोई सेना की वर्दी पहने हुए हैं, कोई हथियारों के साथ काले कपड़ों में हैं तो कोई कंधों पर भारी बैग टांगे हुए हैं।
संदिग्धों के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस व सेना एक-दो दिन तलाशी अभियान चलाती है, उसके बाद कोई तलाशी अभियान नहीं चलाया जाता। इसके चलते उक्त संदिग्ध आसानी से सुनसान इलाकों में घूम रहे हैं और लोगों में डर का माहौल बना रहे हैं।
जिले में संदिग्धों की आवाजाही से पहले भी पठानकोट के बर्फानी मंदिर में अज्ञात व्यक्ति ने 100 रुपये का पाकिस्तानी नोट फेंका था। लेकिन, प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले सका। इसके बाद चौथी बार संदिग्धों ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। संदिग्ध घने जंगलों से आए थे। नीम पहाड़ी क्षेत्र के फंगटोली गांव निवासी सीमा देवी ने बताया कि वह देर रात अपने घर के पास खड़ी थी, तभी जंगलों के रास्ते सात संदिग्ध लोग उसके पास आए। उक्त लोगों ने उससे पानी मांगा और पानी पीने के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी।
सदन के अंदर बरपा हंगामा, CM नीतीश को लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने दिया आपत्तिजनक बयान
संदिग्धों ने महिला से पूछना शुरू कर दिया कि उसका पति क्या करता है और क्या वह घर में अकेली रहती है। महिला ने बताया कि उक्त लोग सांवले रंग के और लंबे थे और कंधों पर भारी बैग भी टांगे हुए थे। जाते समय वे पीछे मुड़कर भी देख रहे थे कि महिला किसी से उनके बारे में बात तो नहीं कर रही है। सभी लोग फिर से जंगलों की ओर लौट गए। उक्त जंगलों का रास्ता भी जम्मू-कश्मीर सीमा से होकर जाता है।
बधवार सुबह से ही जंगलों में पुलिस, कमांडो और सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन न तो एक भी संदिग्ध मिला है और न ही कोई अन्य वस्तु, जिससे कुछ पता चल सके। उधर, डीएसपी सिटी सुमेर सिंह मान ने बताया कि मंगलवार देर रात फंगटोली में पहाड़ी पर बने एक मकान के बाहर 7 संदिग्ध लोगों के देखे जाने की सूचना मिली थी। ये सभी घने जंगल से आए थे। डीएसपी ने बताया कि सेना और पुलिस की मदद से इलाके की चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली जा रही है। सभी लोग सिविल ड्रेस पहने हुए थे।
जिला पुलिस प्रशासन ने बीती रात महिला द्वारा देखे गए सात संदिग्धों में से एक का स्केच जारी किया है। इससे पहले भारत-पाक सीमा से सटे एक गांव के फार्म हाउस में देखे गए दो संदिग्धों में से एक का स्केच भी जारी किया गया था, लेकिन इनमें से कोई भी पकड़ा नहीं जा सका। 17 जुलाई को देखे गए चारों संदिग्ध मामून इलाके का रास्ता पूछते हुए आगे बढ़ गए। जबकि मामून इलाका चारों तरफ से सेना के ठिकानों से घिरा हुआ है।
17 जून को पठानकोट के बर्फानी मंदिर में 100 रुपये का पाकिस्तानी नोट फेंका गया। 26 जून को भारत-पाक सीमा और जम्मू-कश्मीर सीमा के पास पठानकोट के कोट भट्टियां गांव में दो हथियारबंद संदिग्धों ने एक फार्महाउस कर्मचारी को बंधक बना लिया। 28 जून को लोगों ने पठानकोट-जम्मू-कश्मीर सीमा पर कीड़ी गंडियाल गांव में संदिग्धों को देखा 17 जुलाई को एक किसान ने पडियन लाहड़ी गांव में सेना की वर्दी पहने चार हथियारबंद संदिग्धों को देखा। 23 जुलाई को फंगटोली के नीम पहाड़ी इलाके में एक महिला ने सात संदिग्धों को देखा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.