पंजाब सरकार ने पीसीएस अधिकारी संदीप सिंह गरहा को मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्वाइंट प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया है। इसके साथ ही प्रशासनकि अमले में बड़ा फेरबदल करते हुए 81 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने पीसीएस अधिकारी संदीप सिंह गरहा को मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्वाइंट प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया है। इसके साथ ही प्रशासनकि अमले में बड़ा फेरबदल करते हुए 81 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए हैं आईएएस अधिकारियों में, विकास प्रताप को प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्लानिंग के पद पर बनाए रखते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी पशु पालन, डेयरी डेवलपमेंट व मछली पालन विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
रविंदर कुमार कौशिल की सेवाएं सहकारिता विभाग को सौंपते हुए शुगरफेड का प्रबंध निदेशक लगाने के साथ ही कमिश्नर फरीदकोट डिवीजन का अतिरिक्त चार्ज, सर्वजीत सिंह को एडीशनल चीफ सेक्रेटरी कृषि व किसान कल्याण के पद पर बनाए रखते हुए एडीशनल चीफ सेक्रेटरी बागवानी और एडीशनल चीफ सेक्रेटरी मिट्टी व जल संवर्धन का अतिरिक्त चार्ज, कमल किशोर यादव को पंजाब का कराधान आयुक्त बनाए रखते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंजाब ब्यूरो आफ इनवेस्टमेंट प्रमोशन का अतिरिक्त चार्ज, अर्शदीप सिंह थिंड की सेवाएं हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट विभाग को सौपते हुए उन्हें मुख्य प्रशासक पंजाब अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट अथारिटी एसएएस नगर नियुक्त करते हुए निदेशक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
इसी तरह से सिबिन सी. को निदेशक इंडस्ट्रीज एंड कामर्स के पद पर बनाए रखते हुए सचिव इंडस्ट्रीज एंड कामर्स और प्रबंध निदेशक पीएसआईडीसी के अलावा डायरेक्टर इंफारमेशन टेक्नोलाजी, डायरेक्टर मगसीपा, प्रबंध निदेशक पंजाब इनफोटेक का अतिरिक्त चार्ज, कंवल प्रीत बराड़ को स्पेशल सेक्रेटरी एनआरआई मामले नियुक्त करते हुए प्रबंध निदेशक पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन का अतिरिक्त चार्ज, भुपिंदर सिंह को स्पेशल सेक्रेटरी सेहत व परिवार कल्याण, नीलिमा की सेवाएं सेहत व परिवार कल्याण विभाग को सौंपते हुए प्रबंध निदेशक पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन नियुक्त करने के साथ सीईओ स्टेट हेल्थ एजेंसी पंजाब का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
वहीं विनय बुबलानी को स्पेशल सेक्रेटरी गृह मामले व न्याय वि•ााग नियुक्त करते हुए सचिव पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग का अतिरिक्त चार्ज, संजय पोपली को दिव्यांग जनों के लिए आयुक्त लगाते हुए निदेशक पेंशन का अतिरिक्त चार्ज, मोहिंदर पाल की सेवाएं खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग को सौंपते हुए पनसप का प्रबंध निदेशक, वरिंदर कुमार शर्मा की सेवाएं स्थानीय निकाय विभाग को सौंपते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंजाब जलापूर्ति व सीवरेज बोर्ड लगाया गया है।
सोनाली गिरि की सेवाएं न्यू एंड रिन्युएबल एनर्जी वि•ााग को सौंपते हुए चीफ एग्जीक्युटिव पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, ईशा की सेवाएं स्थानीय निकाय विभाग को सौंपते हुए ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर-कम-सीईओ पंजाब म्युनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लगाया गया है।
अन्य आईएएस अधिकारियों में, तेज प्रताप सिंह फूलका को सेहत व परिवार कल्याण विभाग के तहत मिशन डायरेक्टर नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब, करणेश शर्मा को निदेशक पर्यटन व सांस्कृतिक मामले लगाते हुए सीईओ पंजाब हेरिटेज टूरिजम बोर्ड, सीईओ व जीएम विरासत-ए-खालसा आनंदपुर साहिब फाउंडेशन, प्रबंध निदेशक पंजाब टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन और स्पेशल सेक्रेटरी टूरिज्म एंड कल्चरल अफेयर्स का अतिरिक्त चार्ज, घनश्याम थोरी को जालंधर का डिप्टी कमिश्नर लगाए रखते हुए सीईओ जंग-ए-आजादी मेमोरियल फाउंडेशन जालंधर और मुख्य प्रशासक जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी जालंधर का अतिरिक्त चार्ज, संदीप हंस को भी होशियारपुर का डिप्टी कमिश्नर लगाए रखते हुए कमिश्नर म्युनिसिपल कारपोरेशन होशियारपुर का अतिरिक्त चार्ज, कुमार सौरभ राज को स्पेशल सेक्रेटरी एक्साइज एंड टेक्सेशन के पद पर लगाए रखते हुए स्पेशल सेक्रेटरी गृह मामले व न्याय विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
इसके अलावा गिरीश दालयान को निदेशक गवर्नेंस रिफार्म्स एंड पब्लिक ग्रीवांसेज नियुक्त करते हुए स्पेशल सेक्रेटरी गवर्नेंस रिफार्म्स एंड पब्लिक ग्रीवांसेज का अतिरिक्त चार्ज, दीप्ति उप्पल को महानिदेशक रोजगार उत्पत्ति व प्रशिक्षण वि•ााग का जिम्मा सौंपते हुए मिशन डायरेक्टर पंजाब कौशल विकास मिशन का अतिरिक्त चार्ज, शैना अग्रवाल को स्थानीय निकाय विभाग के तहत कमिशनर म्युनिसिपल कारपोरेशन लुधियाना, केशव हिंगोनिया को स्पेशल सेक्रेटरी कारपोरेशन, सुरभि मलिक को डिप्टी कमिशनर लुधियाना लगाए रखते हुए मुख्य प्रशासक ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथारिटी लुधियाना का अतिरिक्त चार्ज, भुपिंदर सिंह-2 को स्पेशल सेक्रेटरी विद्युत, हरबीर सिंह को डिप्टी कमिशनर पठानकोट लगाए रखते हुए कमिश्नर म्युनिसिपल कारपोरेशन पठानकोट का अतिरिक्त चार्ज, साक्षी साहनी को पटियाला की डिप्टी कमिश्नर लगाए रखते हुए मुख्य प्रशासक पटियाला डेवलपमेंट अथारिटी पटियाला का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
वहीं हिमांशू अग्रवाल को फाजिल्का का डिप्टी कमिश्नर बनाए रखते हुए कमिश्नर म्युनिसिपल कारपोरेशन अबोहर का अतिरिक्त चार्ज, राजेश धीमान को निदेशक खेल एवं युवक सेवाएं, अभिजीत कपलिश को एडीशनल सैक्रे टरी स्थानीय निकाय, आदित्य उप्पल को कमिशनर म्यूनिसिपल कारपोरेशन पटियाला, परमवीर सिंह को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) बरनाला, दीपशिखा शर्मा को कमिश्नर म्युनिसिपल कारपोरेशन जालंधर, उमाशंकर गुप्ता को एडीशनल सीईओ पंजाब ब्यूरो आफ इनवेस्टमेंट प्रमोशन लगाते हुए एडीशनल मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब पनकाम का अतिरिक्त चार्ज मिला है।
संदीप ऋषि को एडीशनल कमिश्नर (एक्साइज) पटियाला, उपकार सिंह को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) मानसा, अमरप्रीत कौर संधू को कमिश्नर म्युनिसिपल कारपोरेशन मोगा, अजय अरोड़ा को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) कपूरथला, राजीव कुमार गुप्ता को सचिव पंजाब स्टेट बोर्ड फार टेक्नीकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग लगाते हुए डीपीआई (कालेज) पंजाब का अतिरिक्त चार्ज, अमनदीप बंसल को मुख्य प्रशासक ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी, विराज श्यामकरण तिड़के को एसडीएम बाबा बकाला लगाते हुए एसडीएम लोपोके का अतिरिक्त चार्ज और टी. बेनिथ एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) मानसा लगाया गया है।
पीसीएस अधिकारियों में, परमिंदर पाल सिंह को एमडी पंजाब स्टेट कोआपरेटिव बैंक लगाते हुए एमडी पंजाब स्टेट कोआपरेटिव एग्रीकल्चर डेवलपमेंट बैंक का अतिरिक्त चार्ज, सुभाष चंद्र को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) मोगा लगाते हुए एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) मोगा का अतिरिक्त चार्ज, दलविंदरजीत सिंह को एडीशनल सैक्रेटरी पंजाब स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड लगाते हुए डायरेक्टर कोलोनाइजेशन और प्रशासक न्यू मंडी टाउनशिप पंजाब का अतिरिक्त चार्ज, नवजोत कौर को एडीशनल सेक्रेटरी पर्सोनल, रुबिंदरजीत सिंह बराड़ को एडीशनल मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन नियुक्त करते हुए एडीशनल मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन का अतिरिक्त चार्ज, हरचरण सिंह को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) फाजिल्का, अमनिंदर कौर को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) एसएएस नगर, अमनदीप कौर-2 को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (अर्बन डेवलपमेंट) गुरदासपुर लगाते हुए एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) गुरदासपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया।
पीपीएस अधिकारी निधि कुमुद बाम्बा को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) रोपड़, ज्योति बाला को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (अर्बन डेवलपमेंट) मोगा, अमरजीत को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर खन्ना, संदीप सिंह गरहा को मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्वाइंट प्रिंसिपल सैक्रेटरी, दमनजीत सिंह मान को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) रोपड़, सुरिंदर सिंह को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अमृतसर, वरिंदरपाल सिंह बाजवा को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) जालंधर, अनुप्रिता जोहल को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) पटियाला, सोनम चौधरी को एसडीएम फतेहगढ़ साहिब, अमरिंदर सिंह टिवाणा को भूमि अधिग्रहण कलेक्टर ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी लगाते हुए एडीशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी का अतिरिक्त चार्ज, राजेश कुमार शर्मा को एसडीएम अमृतसर-2 लगाते हुए एसडीएम मजीठा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया।
राम सिंह को एसडीएम जलालाबाद, अरविंद कुमार को डिप्टी सैक्रेटरी हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट, रणदीप सिंह को एसडीएम सुलतानपुर लोधी लगाए रखते हुए भूमि अधिग्रहण कलेक्टर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट सुलतानपुर लोधी और एसडीएम भुलत्थ का अतिरिक्त चार्ज, हिमांशु गुप्ता को एसडीएम राजपुरा, स्वाति टिवाणा को एसडीएम बरनाला, ओम प्रकाश को एसडीएम रामपुरा फूल, सूबा सिंह को एसडीएम फिरोजपुर लगाते हुए एसडीएम जीरा का अतिरिक्त चार्ज, खुशदिल सिंह को इस्टेट आफिसर ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी एसएएस नगर, रणदीप सिंह हीर को एसडीएम दसूआ लगाए रखते हुए एसडीएम गढ़शंकर का अतिरिक्त चार्ज, इस्मत विजय सिंह को एसडीएम पटियाला, नवदीप कुमार को एसडीएम मानसा, अमनदीप कौर घुम्मन को एसडीएम गुरदासपुर लगाते हुए एसडीएम कलानौर का अतिरिक्त चार्ज, शायरी मल्होत्रा को एसडीएम बटाला, संजीव कुमार को एसडीएम रामपुरा फूल, चरणजीत सिंह को एसडीएम समाना, कंवरजीत सिंह को असिस्टेंट कमिश्नर (जनरल) लुधियाना, जसलीन कौर को असिस्टेंट कमिश्नर (ग्रीवांसेस) लुधियाना, अमनप्रीत सिंह को असिस्टेंट कमिश्नर (जनरल) अमृतसर लगाते हुए असिस्टेंट कमिश्नर (ग्रीवांसेस) अमृतसर का अतिरिक्त चार्ज और हरजिंदर सिंह जस्सल को असिस्टेंट कमिश्नर (जनरल) जालंधर लगाते हुए असिस्टेंट कमिश्नर (ग्रीवांसेस) जालंधर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : मान सरकार में कॉपोर्रेट नहीं, आम लोग बनाएंगे बजट, जनता से मांगे सुझाव
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Water Supply: दिल्ली में यमुना नदी में अमोनिया के स्तर…
Homemade Winter Skin Toners: सर्दियों में त्वचा की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं है।…
Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए पुरानी पिच दी गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार…
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…