इंडिया न्यूज़, Cannes Film Festival 2022:
75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के आगाज के साथ ही इस इंटरनेशनल इंवेट में भारतीय शख्सियत शिरकत कर रही हैं। बता दें कि इस बार कान्स में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर के तौर पर सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि एक्टर आर माधवन एक्टिंग के साथ-साथ अब डायरेक्शन में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। माधवन के साइंस के प्रति लगाव से तो हर कोई वाकिफ है। यही वजह है माधवन ने डायरेक्शन के लिए अपनी पहली फिल्म साइंस फिक्शन ही चुनी है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म रॉकेटी: द नांबी इफेक्ट का होगा प्रीमियर

कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म रॉकेटी: द नांबी इफेक्ट का होगा प्रीमियर

आर माधवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ का कान्स फिल्म फेस्टिवल में भव्य अंदाज में वर्ल्ड प्रीमियर करने जा रहे हैं। 19 मई को फिल्म का प्रीमियर रखा गया है। माधवन ने जबसे अपने डायरेक्शन का अनाउंसमेंट किया था, तब से फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है। ट्रेलर रिलीज के बाद माधवन के फैंस इसे सुपरहिट फिल्म बता रहे हैं।

फिल्म इसरो साइंटिस्ट नंबी नारायणन पर फोक्स है

बता दें, ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ फिल्म इसरो साइंटिस्ट और प्रतिभाशाली नंबी नारायणन की कहानी पर आधारित है। वहीं यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा पाने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है। फेस्टिवल से आने के बाद फिल्म 1 जुलाई को सिनेमाघरों पर पहुंचेगी। रिलीज होने से पहले ही, रॉकेट्री ने फैंस के इंट्रेस्ट को बढ़ा दिया है। सोर्स की मानें, तो फेस्टिवल में फिल्म के टिकट्स की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !