दिनेश मौदगिल, लुधियाना।
Railway Issues : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करके एक बार फिर से उनके लोकसभा क्षेत्र में रेलवे से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा उठाया है।
मुलाकात के दौरान उन्होंने चंडीगढ़ से लुधियाना तक नई लाइन के लिए अधिग्रहित जमीन हेतु मोहाली जिले के गांव सनेआ के भू-मालिकों को मुआवजा राशि अदा करने की मांग की। वहीं पर, रोपड़ रेलवे स्टेशन में सुधार सहित अन्य मुद्दों को भी उठाया। उन्होंने नंगल रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में भी तेजी लाए जाने की मांग की।
रेल मंत्री के समक्ष सांसद तिवारी ने चंडीगढ़ से लुधियाना तक नई लाइन के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के लिए गांव सनेआ, जिला मोहाली के निवासियों को मुआवजा राशि देने की मांग करते हुए, कहा कि इस संबंध में उन्होंने पहले भी मुद्दा उठाया था और स्थानीय एसडीएम द्वारा भी मंत्रालय को पत्र लिखकर भू-मालिकों को मुआवजा देने की मांग की थी।
सांसद तिवारी ने रोपड़ रेलवे स्टेशन में सुधार किए जाने की मांग भी रखी, जो उनके लोकसभा क्षेत्र का एक प्रमुख शहर है और यहां इंडियन इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी भी स्थित है, जिसमें देश भर से छात्र पढ़ने आते हैं। इसी के साथ, उन्होंने मोरिंडा स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण में भी तेजी लाने की मांग की। उन्होंने क्षेत्र में बने अन्य आरयूबीस को भी ठीक किए जाने की जरूरत पर बल दिया, जहां बरसात के दिनों में पानी भर जाता है।
इस दौरान, उन्होंने नंगल रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में भी तेजी लाए जाने सहित क्षेत्र से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी जोर दिया। उन्होंने शहीद भगत सिंह नगर के सब डिविजन बलाचौर को रेल लिंक से जोड़ने की जरूरत का जिक्र किया और बताया कि 3 तरीके से काम हो सकता है।
पहला- गढ़शंकर से श्री आनंदपुर साहिब तक रेल लिंक स्थापित किया जाए। जिसे लेकर रेलवे पहले ही सर्वे कर चुका है। दूसरा- राहों से रोपड़ तक रेल लिंक का निर्माण और तीसरा- राहों से समराला तक रेल लाइन का निर्माण, जिसका फिर से सर्वे हो चुका है। Railway Issues
इसके अलावा, उन्होंने जनशताब्दी ट्रेन के उनके लोकसभा क्षेत्र में आते स्टॉपेज हटाए जाने पर भी रोष प्रकट किया और कहा कि बड़ी संख्या में लोग उनके यहां से गाड़ी में सफर करते हैं। इसलिए जनहित में हटाए के स्टॉपेज दोबारा शामिल किए जाने चाहिएं। Railway Issues
उन्होंने रेल मंत्री से नवांशहर-जैजों को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर 41-42 किलोमीटर के दायरे पर गांवों बसियाला व बकापुर से निकलती रेलवे क्रासिंग नंबर सी-62 को बंद न किए जाने पर भी बल दिया। जिस संबंध में सांसद तिवारी ने बीते दिनों रेल मंत्री को एक पत्र भी लिखा था।
जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने सांसद को पत्र लिखकर रेलवे क्रासिंग से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री व स्कूल बसों, ट्रेक्टर-ट्रालियों व अन्य यात्री वाहनों द्वारा इस्तेमाल करने सहित, बकापुर गांव की पंचायती जमीन व गांव के अन्य लोगों की जगह भी क्रासिंग की दूसरी तरफ होने की बात कही थी। Railway Issues
Read More : Theft In Andhra Pradesh : खुद के बिछाए जाल में ही फंस गया चोर, चोरी करने में सफल, भागने में नाकामयाब
Read Also : Gold Silver Price Today 6 April 2022 जानिए आज के सोने चांदी के दाम
Connect With Us: Twitter Facebook
Mohammad Shami Ex Wife Video Viral: मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां का एक…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (24 नवंबर)…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Noida School Closed: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों…
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना…
Bank Holiday List: भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक दिसंबर महीने में अलग-अलग राज्यों में 17…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर…