इंडिया न्यूज, मुंबई:
Raj Kundra : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में सुप्रीम कोर्ट ने राहत मिल गई है। कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर 4 हफ्ते की रोक लगा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने साथ ही महाराष्ट्र सरकार को नोटिस भी भेजा है। बता दें कि 25 नवंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज की अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया था जिसके बाद राज ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
राज ने अपनी याचिका में कहा था कि जिन वीडियोज के बारे में बात की जा रही है उसमें कोई फिजिकल या एडल्ट कंटेंट नहीं दिखाया गया है। इसके साथ ही राज ने ये भी कहा था कि वह बोल्ड वीडियोज के मेकिंग और ब्रॉडकास्टिंग में बिल्कुल भी शामिल नहीं थे। राज का दावा है कि उन्हें इस केस में फंसाया गया था. इस केस में पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं।
बता दें कि राज को इस केस में क्राइम ब्रांच ने जुलाई में गिरफ्तार किया था। उन्हें हॉटशॉट्स एप के जरिए एडल्ट कंटेंट दिखाने और उसे बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कई महीने जेल में रहने के बाद राज को सिंतबर में 50 हजार मुचलके के साथ जमानत मिली थी। राज ने गिरफ्तार होने के बाद मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमानत की याचिका दर्ज की थी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि हॉटशॉट्स एप के जरिए कभी गलत और गंदे कंटेंट को नहीं दिखाया गया था।
राज ने ये भी कहा था कि इसका भी कहीं प्रूफ नहीं है कि किसी भी एडल्ट कंटेंट के बनने और उसके अपलोड होने पर उनका हाथ हो। बता दें कि जेल से घर आने के बाद से राज पहले जिस तरह लाइमलाइट में रहते थे, वैसे अब नहीं रहते हैं। इतना ही नहीं वह अब शिल्पा के साथ किसी पार्टी या इवेंट पर भी नहीं जाते हैं। जेल से आने के कुछ दिन बाद राज ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया था जिसमें वह पहले काफी एक्टिव रहते थे और शिल्पा शेट्टी और परिवार के साथ मजेदार वीडियोज शेयर करते रहते थे।
Read More: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma के ‘जेठालाल’ ने बेटी की विदाई पर शेयर किया इमोशनल नोट
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…