India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चलने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
भजनलाल शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा है, ‘आज स्वास्थ्य परीक्षण कराने पर मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ-आइसोलेशन में हूं और डॉक्टरों की सलाह का पालन कर रहा हूं। मैं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से भाग लूंगा।
अशोक गहलोत ने किया पोस्ट
वहीं, राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक पोस्ट के जरिए भजनलाल के जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना मिली है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
ये भी पढ़े:-भारत और साउथ कोरिया इन क्षेत्रों में बढ़ा सकता है दोस्ती, JCM के बैठक में बोले S Jaishankar
ये भी पढ़े:-Courts To Votes: कोर्ट से वोट तक, जानिए अभिजीत गंगोपाध्याय और उनके विवाद के बारे में