इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

कोलकाता को लगातार पांच हार के बाद राजस्थान रायल्स के खिलाफ जीत मिली। 47वें मैच में केकेआर ने राजस्थान को 7 विकेट से हराने में सफलता हासिल की। इस मैच में राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए थे और केकेआर को जीत के लिए 153 रन का टारगेट दिया था जिसे श्रेयस अय्यर की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज कर ली। राजस्थान की टीम अपने बेहतरीन बल्लेबाजी लाइनअप के बावजूद इस मैच में केकेआर के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी।

ये भी पढ़ें : ऑरेंज कैप को पाने की कोशिश में बटलर और राहुल

राजस्थान की हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि आखिर उनकी टीम को क्यों हार मिली। मैच के बाद संजू सैमसन ने इस हार के लिए अपने बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया। सैमसन का मानना है कि उनकी टीम ने इस पिच पर 15-20 रन कम बनाए, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

ये भी पढ़ें : बीच बचाव में महिला के सर पर लगा डंडा, इलाज के दौरान मौत

संजू सैमसन ने कहा कि मेरे ख्‍याल से विकेट थोड़ा धीमा था और केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। मगर हमारे पास जिस तरह की बल्‍लेबाजी है, उसे देखते हुए अंतिम ओवरों में हमें कुछ और बाउंड्री निकालना चाहिए था और मेरे ख्‍याल से हम 15-20 रन पीछे रह गए।

ये भी पढ़ें : रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरे गए चौकी प्रभारी

ये भी पढ़ें : अक्षय तृतीया के दिन मांगलिक कार्य करना माना जाता शुभ

ये भी पढ़ें : दाल का पानी पीने से इम्यूनिटी होती है मजबूत

ये भी पढ़ें : बच्चों की सभी जिद्द न करें पूरी, करें समझाने की कोशिश

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube