Rajinder Singh Bajwa Carry out responsibility honestly
तृप्त बाजवा द्वारा नव-नियुक्त वैटरनरी अफसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Rajinder Singh Bajwa : तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री द्वारा बुधवार को नव-नियुक्त किए गए वैटरनरी अफसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जिन वैटरनरी अफसरों को आज नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं इनकी नियुक्ति की सिफारिश पीपीएससी द्वारा की गई है, उन्होंने बताया कि जिन वैटरनरी अफसरों को आज नियुक्ति पत्र सौंपे गए उनमें डॉ. जगजीत सिंह पुत्र लाभ सिंह, आदर्श कॉलोनी, अजीत नगर, ग्रेवाल चौक, मलेरकोटला जिला संगरूर, डॉ. हरजाप कौर बेटी गुरजीत सिंह, गुरु अंगद नगर, नजदीक गुरुद्वारा कोटकपुरा रोड, मुक्तसर साहिब, डॉ. प्राचीर बुधावर पुत्र हरमिंदर बुधावर, न्यू शहीद भगत सिंह कॉलोनी, राजपुरा जिला पटियाला शामिल हैं।
Also Read: Arvind Trivedi Death : Ramayan के ‘रावण’ Arvind Trivedi अब नहीं रहे हमारे बीच
Rajinder Singh Bajwa : नव नियुक्त अफसरों को दी बधाई
इस मौके पर नव-नियुक्त किए गए वैटरनरी अफसरों को बधाई देते तृप्त बाजवा ने कहा कि उनको पूरी निष्ठा और दृढ़ता से सेवा निभाते हुए लोगों को सरकार की सेवाओं का लाभ पहुंचाना चाहिए, इस मौके पर अन्यों के अलावा विशेष तौर पर श्री विजय कुमार जंजूआ, विशेष मुख्य सचिव, पशु पालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास उपस्थित थे।
Connect With Us : Twitter Facebook