इंडिया न्यूज, मुंबई:
Rajkumar Rao And Patralekha: बॉलीवुड हॉट कपल राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) ने बीते महीने 15 नवंबर को शादी की थी। इस कपल ने मुंबई से दूर चंडीगढ़ में सात फेरे लिए थे। वहीं आज राजकुमार और पत्रलेखा अपनी शादी की वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं।
इस खास मौके पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की है जिसमे पत्रलेखा बिकिनी में और राजकुमार खुद शर्टलेस नजर आ रह है, जिसमें दोनों गीली मिट्टी और घास पर लेटे हुए हैं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘मेरा यार, मेरा प्यार तुम, मेरा दिल भी तुम, दिलदार तुम @patralekha एक महीना हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने एक दिल वाला इमोजी भी बनाया है। दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाजो से हुई। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी सामने आई थी।
राजकुमार राव ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी। शादी से तस्वीरें साझा करते हुए राजकुमार राव ने लिखा था: “आखिरकार 11 साल के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद मैंने आज अपनी हर चीज से शादी कर ली, मेरी आत्मा, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे परिवार। आज मेरे लिए इससे बड़ी खुशी नहीं है। मुझे तुम्हारा पति कहलाने की तुलना में। यहां हमेशा के लिए… और उससे भी आगे है।” वहीं इस खास मौके पर एक्ट्रेस लाल जो़ड़े में नजर आ रही हैं तो वहीं राजकुमार राव क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं।
राजकुमार राव और पत्रलेखा बीते कई सालों से रिलेशनशिप में थे, दोनों के दिलों में एक-दूसरे के लिए प्यार किसी से छिपा हुआ नहीं है। साल 2010 से राजकुमार राव और पत्रलेखा एक दूसरे को डेट कर रहे थे। राजकुमार राव ने पत्रलेखा को सबसे पहले एक एड फिल्म में देखा था। वही दूसरी ओर पत्रलेखा ने राजकुमार को ‘लव सेक्स ओर धोखा’ फिल्म में देखा, जिसके बाद राजकुमार की छवि उनके सामने अच्छी नहीं बनी।
Read More: Heera Mandi की इस महीने से संजय लीला भंसाली शुरू करेंगे शूटिंग!
READ MORE: अजय देवगन ने ‘Singham 3’ की तैयारी की फोटो शेयर की
READ MORE: जॉन अब्राहम की फिल्म ‘Attack’ का विस्फोटक टीजर रिलीज
Read More: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma के ‘जेठालाल’ ने बेटी की विदाई पर शेयर किया इमोशनल नोट
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…