इंडिया न्यूज, मुंबई:
Rajpal Yadav Birthday: बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन राजपाल यादव (Rajpal Yadav) अपने उम्दा अभिनय के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि आज राजपाल यादव का अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सटे जिला शाहजहांपुर में हुआ था। राजपाल यादव ने अपनी स्कूली पढ़ाई शाहजहांपुर से की। इसके बाद वह वहीं पर नाटक थियेटर से जुड़ गए।
वहीं कुछ समय बाद राजपाल यादव अपनी थियेटर ट्रेनिंग के लिए साल 1992 के दौरान लखनऊ की भारतेंदु नाट्य एकेडमी चले गए। उन्होंने यहां दो साल की ट्रेनिंग ली और फिर साल 1994 से 1997 तक दिल्ली के नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा में रहे। 12वीं पास करने के बाद राजपाल यादव ने 1989 से 1991 तक आर्डनेंस क्लॉथ फैक्ट्री में टेलरिंग से अपरेंटिस किया, लेकिन कलाकार बनने के उनके सपने ने उन्हें नौकरी से दूर कर दिया था।
उन्होने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1999 में ‘दिल क्या करे’ से की थी। शुरूआत में फिल्मों में उन्होंने छोटे-छोटे रोल किए। इसके बाद राजपाल यादव का असली पहचान विलने बनकर मिली। उन्होंने साल 2000 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘जंगल’ में सिप्पा का रोल किया था। उनका यह रोल एक खतरनाक विलेन का था, जिसे राजपाल यादव ने बखूबी निभाया था।
इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट नेटिगेटिव रोल का पुरस्कार भी मिला था। इसके बाद राजपाल यादव ‘कंपनी’, ‘कम किसी से कम नहीं’, ‘हंगामा’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘मैं मेरी पत्नी और वो’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘फिर हेराफेरी’, ‘चुप चुपके’ और ‘भूल भुलैया’ सहित कई शानदार फिल्मों में अपना बेहतरीन अभिनय दिखाया है। अपने शानदार अभिनय की वजह से राजपाल यादव फिल्मफेयर सहित कई पुरस्कार हासिल कर चुके हैं।
Read More: Shilpa Shetty Mother Sunanda Shetty 21 लाख कर्ज न चुकाने पर सुनंदा शेट्टी के खिलाफ वारंट जारी
Read More: Pathan Set Photos ऐब्स फ्लॉन्ट करते दिखे किंग खान
Read More: Kareena Kapoor Khan OTT Debut फिल्म द डिवोशन आॅफ सस्पेक्स एक्स पर आधारित होगी
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…