India News (इंडिया न्यूज), Rajya Sabha Election: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए मिलिंद देवड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि देवड़ा ने हालही में कांग्रेस से संबंध तोड़कर शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हुए है।
मुंबई के राजनेता और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा ने शिवसेना में शामिल होने के अपने फैसले को सही ठहराया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सबसे पुरानी पार्टी अपनी वैचारिक और संगठनात्मक जड़ों से भटक गई है और जाति विभाजन को बढ़ावा दे रही है और व्यावसायिक घरानों को निशाना बना रही है।
उन्होंने कहा, ”कांग्रेस अब वैसी नहीं है जैसी 1968 में हुआ करती थी जब मेरे पिता शामिल हुए थे, या 2004 में जब मैं शामिल हुआ था।’जिस पार्टी ने 30 साल पहले मनमोहन सिंह के नेतृत्व में आर्थिक सुधारों की शुरुआत की, वह आज व्यापारियों और उद्योगपतियों को गाली देती है।”
बता दें कि देवड़ा 2004 और 2009 में मुंबई दक्षिण से लोकसभा के लिए चुने गए। लेकिन 2014 और 2019 में लगातार आम चुनाव अरविंद सावंत से हार गए। जिन्होंने दोनों अवसरों पर शिवसेना (अविभाजित) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। उनके नामांकन ने उन अटकलों पर भी विराम लगा दिया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में दोनों एक बार फिर आमने-सामने होंगे, भले ही विपरीत खेमों से हों।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),CJI DY Chandrachud:कोर्ट रूम के बाहर कोर्ट के सवाल-जवाब कितने जीवंत होते…
Diabetes में भूलकर भी न खाएं ये 5 हेल्दी सब्जियां, वरना झट से बढ़ जाएगा…
India News (इंडिया न्यूज़),Bijnor: 6 साल की बालिका को 2 किशोर खंडहर हो चुकी मंडी…
पहले उतारे कपड़े, गला घोंटकर की हत्या, फिर दफनाया, लेकिन धरती चीर कर गढ्ढे से…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan: सुप्रीम कोर्ट से राजस्थान सरकार को काफी बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम…
India News (इंडिया न्यूज़), UP News: UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर…