इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ के चलते हमेशा से सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि अब ताजा जानकारी के अनुसार अब राखी ने अपने कथित एक्स-हसबैंड रितेश सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले रितेश से अलग हो चुकीं राखी सावंत को शनिवार को बॉयफ़्रेंड आदिल दुरार्नी के साथ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन के बाहर देखा गया। राखी बुरी तरह रो रही थीं और आरोप लगा रही थीं कि रितेश ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक कर लिए हैं। एक इंटरव्यू में राखी और आदिल ने पूरे मामले के बारे बारे में विस्तार से बताया है।
राखी ने कहा रितेश ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिए है
इस मौके पर एक खास बातचीत में राखी सावंत ने बताया कि मैं पुलिस स्टेशन आई थी, क्योंकि मेरे पूर्व पति ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। उसने मेरे इंस्टाग्राम, फेसबुक और जीमेल अकाउंट हैक कर लिए हैं। उसने मेरे सभी अकाउंट्स में अपना नंबर और नाम डाल दिया है।
जब हम साथ थे, तब वह मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स हैंडल कर रहा था। जब हम अलग हो गए, तब भी मैंने पासवर्ड नहीं बदला था। मैंने सोचा कि हम सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग हुए हैं। इसलिए वह मुझसे किसी तरह का बदला नहीं लेगा। लेकिन वह बदला लेने के मूड में है। उसने मुझसे साफ कहा है कि वह मुझे बर्बाद कर देगा। आज हम सभी इंस्टाग्राम से पैसे कमा रहे हैं और उसने उसे हैक कर लिया है।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स लॉग इन नहीं कर रहीं राखी सावंत
राखी के बॉयफें्रड आदिल के मुताबिक, उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट्स लॉग इन करने की कोशिश की, जो असफल रही। वे इसका आॅथेंटिक पासवर्ड नहीं बना पा रहे हैं। क्योंकि रितेश ने उसमें अपना जीमेल अकाउंट जोड़ दिया है। सभी पासवर्ड और डळढ रितेश के पास जा रहे हैं। आदिल के मुताबिक, राखी अपना गूगल पे या फोन पे तक का इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं।
रितेश सोशल मीडिया अकाउंट्स से अभद्र भाषा में पोस्ट कर रहा है
राखी ने इस बातचीत में बताया कि रितेश उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से अभद्र भाषा में पोस्ट कर रहा है और उनके फोन या मैसेज के जवाब भी नहीं दे रहा है। वे कहती हैं, “मैंने उससे गुजारिश की है कि मुझे परेशान न करे। लेकिन चूंकि मैं अब आदिल के साथ हूं, इसलिए वह मेरे पास वापस आना चाहता है।”
राखी सावंत ने इसी साल रितेश से सेपरेशन अनाउंस किया था
बता दें कि राखी सावंत और उनके कथित पूर्व पति रितेश पांडे बिग बॉस में नजर आए थे। लेकिन बिग बॉस के बाद से इसी साल 14 फरवरी को सोशल मीडिया के जरिए रितेश सिंह के साथ अपने अलगाव का अनाउंसमेंट किया था। गौरतलब है कि ‘बिग बॉस’ के 15वें सीजन में जब राखी बतौर कंटेस्टेंट पहुंची थीं, तब उन्होंने रितेश सिंह का परिचय अपने पति के रूप में कराया था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं जस्टिन बीबर, आधा चेहरा हुआ पैरालाइज