India News (इंडिया न्यूज़), Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस उद्घाटन कार्यक्रम में देश के कई राजनीतिक पार्टियां हिस्सा लेंगी। हालांकि कई विपक्षी पार्टियां इससे दूरी बनाती दिख रही हैं। कई विपक्षी दलों का मानना है कि बीजेपी मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को अपने राजनीतिक हित के लिए इस्तेमाल कर रही है।
22 जनवरी उद्घाटन कार्यक्रम में तमाम पार्टियों के नेताओं ने शामिल नहीं होने के संकेत दिए हैं। जिमसें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी TMC उद्घाटन कार्यक्रम से दूरी बनाती दिख रही है। इसके अलावा बुधवार को उद्धव ठाकरे की शिव सेना के नेता संजय राउत ने भी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल ना होने की बत कही है। हालांकि बांगल के सीएम और उद्धव ठाकरे की तरफ से इसे लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने बुधवार को एक बयान देकर न केवल सीएम, बल्की पार्टी के किसी भी नेता के मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने मना किया है।
कुणाल घोष से जब पुछा गया कि क्या सीएम 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में जाएंगी। तो उन्होंने कहा, ‘मंदिर उद्घाटन में उनके शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता।’ वहीं मंगलवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पोलित ब्यूरो ने एक बयान जारी करते हुए घोषणा की थी कि पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की बात कही।
वहीं रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर उन्हें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण मिलता है तो वो भगवान के दर्शन के लिए अवश्य जाएंगे। इसके साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्टस माने तो आरजेडी प्रमुख लालू यादव और नीतीश कुमार भी इस समारोह में में शामिल न हो। वहीं राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए उद्धव ठाकरे न्योता नहीं मिलने पर पार्टी के ओर से नारजगी जाहीर की गई है।
राकांपा के अध्यक्ष शरद पावर ने बुधवार को कहा कि उन्हें अगले माह होने वाले उद्घाटन के लिए उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया हैं। गौरतलब है कि राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा। जिसमें पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ व 6,000 से ज्यादा लोगों के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।
Also Read:-
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…