India News (इंडिया न्यूज़), Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवारी यानि कल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। इसे लेकर देश में उत्साह का महौल है। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में  इस दिन सर्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। हालांकि कई राज्यों में सुबह से दोपहर दो बजे तक का सार्वजानिक अवकाश की घोषणा की गई है।

इसी क्रम में आज हिमाचल प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।

यूपी में रहेगा ड्राई डे

बता दें कि अयोध्या में कल होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही ड्राई डे घोषित किया जा चुका है। अब सीएम योगी सरकार ने इस दिन राज्य में मांस और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा इस दिन शराब की दुकाने भी बंद रखने की घोषणा की गई है।

सात हजार से अधिक लोगों को आमंत्रण

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को रामलला के अभिषेक समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मंच साझा करेंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा समारोह में 7,000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है। वाराणसी के पुजारी लक्ष्मी कांत दीक्षित दोपहर 12.20 बजे ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह करेंगे। समारोह दोपहर एक बजे तक समाप्त होने की उम्मीद है।

 

ये भी पढ़ें-