ADVERTISEMENT
होम / Live Update / रणबीर और श्रद्धा की फिल्म 'तू झूठ मैं मक्कार होली पर धमाल मचाने को है तैयार

रणबीर और श्रद्धा की फिल्म 'तू झूठ मैं मक्कार होली पर धमाल मचाने को है तैयार

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : March 6, 2023, 5:31 pm IST
ADVERTISEMENT
रणबीर और श्रद्धा की फिल्म 'तू झूठ मैं मक्कार होली पर धमाल मचाने को है तैयार

Tu Jhoothi Main Makkaar

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के लीड रोल वाली इस फिल्म ‘तू झूठ मैं मक्कार’ बड़े पर्दे पर जलवा बिखरने के लिए तैयार है। बता दें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा इस फिल्म में जाने-माने कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी नजर आ रहे हैं।’तू झूठी मैं मक्कार’ देखने का ट्रेलर और गानों को जनता से ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि लव रंजन पर्दे पर मजेदार रॉम-कॉम कहानियां लेकर आते हैं और उनकी लव स्टोरीज में ‘कूल फैक्टर’ काफी होता है।

16 हजार से ज्यादा टिकट हुए बुक

तू झूठी मैं मक्कार’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स बताती हैं कि सोमवार सुबह तक, तीन बड़ी नेशनल सिनेमा चेन्स में फिल्म के 16 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं। ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की बुकिंग पूरी तरह से रविवार शाम के बाद शुरू हुई है और अभी भी कई थिएटर्स ने लिमिटेड शोज ही बुकिंग के लिए खोले हैं। मगर रणबीर-श्रद्धा की फिल्म को बुकिंग में मिल रहा रिस्पॉन्स देख अनुमान लगाया जा रहा है कि नेशनल चेन्स में मंगलवार रात तक इसके 70 हजार से ज्यादा टिकट बिक जाएंगे।

कई शोज हाउसफुल 

ऑनलाइन बुकिंग देखें तो दिल्ली में ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के कई शोज हाउसफुल नजर आ रहे हैं और कईयों में बुकिंग बहुत तेजी से बढ़ रही है। मुंबई में भी थाणे, डोम्बिवली और वर्ली में फिल्म के कुछ शोज ऑलमोस्ट हाउसफुल होने की कगार पर हैं।

बुधवार को रिलीज हो रही है फिल्म

‘तू झूठी मैं मक्कार’ होली के दिन, बुधवार को रिलीज हो रही है। होली का त्यौहार दिन के फर्स्ट हाफ में ज्यादा जोर पर रहता है, इसलिए थिएटर्स में सुबह के शोज थोड़े कम भरे होते हैं। मगर शाम और रात के शोज में इसकी भरपाई हो जाती है। होली पर एक और ट्रेंड ये रहता है कि एडवांस बुकिंग के मुकाबले थिएटर पहुंचकर टिकट खरीदने वाले वॉक-इन दर्शक बढ़ जाते हैं। एडवांस बुकिंग का ट्रेंड उम्मीद जगा रहा है कि फिल्म को पहले दिन 12-14 करोड़ रुपये की रेंज में ओपनिंग मिल सकती है।

ये भी पढ़ें – शीज़ान खान ने जेल से आने के बाद तुनिषा शार्मा को किया याद, कहा- ‘अगर वो जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती’

 

 

Tags:

box office collectionLuv RanjanRanbir kapoorShraddha KapoorTu Jhoothi Main Makkar

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT