इंडिया न्यूज, मुंबई:
Ranbir Kapoor And Aila Bhatt Wedding Update: बी टाउन में इस समय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Aila Bhatt) की शादी की चर्चा जोरो पर हैं। बता दें कि दोनों के घर पर शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं हाल ही में नीतू कपूर को पिछले दिनों ही बॉलीवुड फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा के शोरूम पर देखा गया था। नीतू अपने बेटे की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शादी पंजाबी स्टाइल में (Ranbir Kapoor and Aila Bhatt wedding in Punjabi style) होगी और शादी की रस्में 13-14 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। शादी की तारीख 17 अप्रैल बताई जा रही है लेकिन परिवार की तरफ से इस पर किस ने कंफर्मेशन नहीं दी है। कपूर परिवार काफी चुपचाप से शादी की तैयारी कर रहा है।
वहीं कपूर परिवार की बात आती है तो ये सब अपने ट्रेडिशन से भी काफी जुड़े हैं। इसलिए रणबीर ने किसी फाइव स्टार होटल या रिजॉर्ट नहीं बल्कि आरके बंगलो में शादी करने का फैसला किया है। इस फैसले के पीछे क्या कारण रहा है, इस पर एक सोर्स ने बात करते हुए कहा कि परिवार का मतलब कपूर परिवार के लिए दुनिया है। ये शायद इस पीढ़ी की आखिरी कपूर शादी है, इसलिए वे इसे अपनी जड़ों के करीब रखना चाहते थे। वहीं शादी में आने वाली गेस्ट की बात करें इंडस्ट्री से उनके बेस्ट फे्रंड अयान मुखर्जी, करण जौहर और आदित्य रॉय कपूर तो शादी में आएंगे ही।
इसके अलावा विक्की कौशल रणबीर के दोस्त हैं तो विक्की और कैटरीना कैफ भी शादी में आ सकते हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के भी शादी में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं बता दें कि शादी के तुरंत बाद दोनों कहीं जा नहीं पाएंगे। दोनों को अपने अपने प्रोजेक्ट्स पूरे करने हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ ही में फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। वहीं आलिया रणवीर सिंह के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी।
Read More: Sanjay Suri Birthday आतंकियों ने ले ली थी पिता की जान, रिफ्यूजी कैम्प में बिताई रात
Read More: Gurmeet Choudhary And Debina Welcome Daughter At Home गुब्बारों और केक के साथ किया बेटी का स्वागत
Read More: Bade Ache Lagte Hain 2 में होगी साक्षी तंवर की एंट्री, जल्द शूटिंग करेंगी शुरू
Read More: Tejashwi Prakash Buys Audi Q7 पूजा के बाद बॉयफ्रेंड के साथ निकली राइड पर