इंडिया न्यूज, मुंबई:
Ranbir Kapoor Bachelor Party Guest list: बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Aila Bhatt) की शादी की चर्चा जोरो पर हैं। बता दें कि जब से शादी की न्यूज अनाउंस हुई है, फैंस शादी से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए बेकरार है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर और आलिया इसी महीने विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अब लेटेस्ट खबर तो यह यही कि रणबीर कपूर एक शानदार बैचलर पार्टी करने जा रहे हैं। और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस बैचलर पार्टी की गेस्ट लिस्ट (Ranbir Kapoor Bachelor Party) आ चुकी है।
स्रोत बताते हैं कि रणबीर की बैचलर पार्टी में उनके करीबी दोस्त अयान मुखर्जी (फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर), अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर और लव रंजन शामिल हैं। रणबीर इन तीनों से ही बहुत क्लोज हैं, इसीलिए इनके बिना रणबीर की बैचलर पार्टी का कोई मतलब ही नहीं है। रणबीर की बैचलर पार्टी के वेन्यू के बारे में कहा जा रहा है कि यह उनके अपने घर पर ही होने वाली है। वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से ठीक अलग रणबीर और आलिया अपनी शादी के लिए किसी एग्जॉटिक लोकेशन नहीं जा रहे हैं। बल्कि यह कहा जा रहा है कि दोनों रणबीर के पुराने घर में विवाह के बंधन में बंधेंगे। इसी जगह पर रणबीर के मम्मी-पापा नीतू और ऋषि कपूर की भी शादी हुई थी।
Also Read: Ranbir Kapoor And Aila Bhatt Wedding Update पंजाबी स्टाइल में होगी शादी, इस दिन से शुरू होंगी रस्में
इसीलिए रणबीर ने भी अपनी शादी के वेन्यू के तौर पर इसी जगह को चुना है। यह शादी अगले सप्ताह 17 अप्रैल को होने जा रही है। बता दें कि रणबीर कपूर इस समय दो फिल्मों में व्यस्त हैं। पहली फिल्म लव रंजन की रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर हैं। दूसरी फिल्म संदीप रेड्डी वंगा की ह्यएनिमलह्ण है। रणबीर लव रंजन की फिल्म के लिए 13 अप्रैल तक काम करेंगे और उसके बाद एनिमल के लिए 22 अप्रैल से।
कहा जा रहा है कि आलिया ने अपने काम को आगे खिसका दिया है। इसके बीच में रणबीर और आलिया के पास लगभग एक सप्ताह का समय है, जिसके बीच शादी और शादी से जुड़ी अन्य रस्में होने वाली हैं। इस बीच खबर यह भी आ रही है दोनों अपने नए घर को सेट-अप करने में बिजी हैं, जहां दोनों शादी के बाद रहेंगे। यह घर चेंबूर में है और यहां एक रूम रणबीर के पापा ऋषि कपूर को डेडिकेटेड रहेगा।
Read More: Happy Birthday Jeetendra एक्टर ने जिंदगी के 20 साल चॉल में गुजारे, ऐसे मिला था बॉलीवुड में ब्रेक
Read More: RRR Box Office Collection फिल्म 1000 करोड़ के करीब पहुंची, टीम ने मुंबई में की पार्टी
Read More: Oh My Ghost First Look हाथ में कटार पकड़े सनी लियोन का डेंजरस लुक आया सामने
Salman Khan Home Renovation: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को लेकर इन दिनों कई…
India News (इंडिया न्यूज), Ramesh Bidhuri Controversial Statement: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सुपौल के निर्मली रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह लगभग…
India News (इंडिया न्यूज), Shaurya Samman 2025: 'शौर्य सम्मान 2025' समारोह में उत्तर प्रदेश पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: अजमेर के लक्ष्मीपुरा गांव में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ,…
India News (इंडिया न्यूज), Hill Products: उत्तराखंड के किसानों को अब अपने उत्पादों के लिए…