इंडिया न्यूज, मुंबई:
Rani Mukherjee Daughter Adira Birthday Party: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) और आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की बेटी आदिरा चोपड़ा (Adira Chopra) पूरे 6 साल की हो गई हैं। 9 दिसंबर को रानी और आदित्य ने बेटी का छठा बर्थडे सेलिब्रेट किया। ऐसे में गुरुवार को आदिरा का बर्थडे जश्न धूम-धाम से हुआ। रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने अदिरा के दोस्तों को घर पर पार्टी के लिए बुलाया था, जिनमें कई स्टारकिड्स भी शामिल थे। वहीं इन स्टारकिड्स ने अदिरा की बर्थडे पार्टी में जमकर धमाल मचाया।
अदिरा की पार्टी की इनसाइड फोटोज तो अभी तक सामने नहीं आई हैं लेकिन हम आपको रानी के घर जाते हुए स्टारकिड्स की फोटोज जरूर दिखाएंगे, जिनमें सभी स्टारकिड्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस लिस्ट में करण जौहर के बच्चों यश और रूही का भी नाम है। रानी की बेटी की बर्थडे पार्टी में करण अपने दोनों बच्चों को लेकर अदिरा के जन्मदिन पर पहुंचे। वहीं तुषार कपूर भी अदिरा की बर्थडे पार्टी पर नजर आए। वो अपने बेटे रवि कपूर को लेकर रानी मुखर्जी के घर पहुंचे थे। तुषार कपूर के बेटे रवि कपूर ने मीडिया को देखते ही हाथ हिलाकर हाय कहा।
शाहरुख खान के बेटे अबराम खान भी अदिरा की पार्टी में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। वो अदिरा के काफी अच्छे दोस्त हैं, जिस कारण गौरी ने उन्हें तैयार करके भेजा था। आपको बता दें कि रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा का जन्म 2015 में हुआ। बता दें कि रानी मीडिया से अपनी बेटी को बेहद दूर रखती है। रानी मुखर्जी ने साल 2014 में फिल्मकार और यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा से शादी की थी। शादी के बाद रानी कई सालों तक फिल्मों से दूर रही है।
Read More: Band Baaja Baaraat completes 11 years of Release रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म थी यह
Also Read: Chandigarh Kare Aashiqui Movie Review समाज की दकियानूसी सोच से परे हैं फिल्म की लवस्टोरी
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय कुवैत यात्रा समाप्त हो गई…
Cashews Benefits: आज के समय में लोगों की बदलती लाइफस्टाइल का असर उनके हेल्थ पर…
India News (इंडिया न्यूज),Mayawati On Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी…
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…