Ranveer Singh on Bollywood Vs South

इंडिया न्यूज़, मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों ने जब से बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा रुपये कमाना शुरू किए हैं, तब से ही ये दोनों इंडस्ट्रीज आमने-सामने आ गई हैं। कई ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में बहुत ही जल्द बॉलीवुड फिल्मों से काफी आगे निकल जाएंगी। क्योंकि इनका कंटेंट मास ऑडियंस के साथ कनेक्ट करता है। यह जुबानी जंग बीते दिनों चरम पर दिखी, जब सुदीप किच्चा ने यह बयान दिया कि अब लोगों को मानना पड़ेगा कि हिन्दी हमारे देश की भाषा नहीं है। सुदीप किच्चा के विवादित बयान पर अजय देवगन ने चुप्पी तोड़ी, जिसके बाद साउथ-बॉलीवुड के स्टार्स आमने-सामने दिखे।

इसके बाद से जब भी कोई स्टार मीडिया के सामने आता है। उससे यह सवाल जरूर होता है कि उसका बॉलीवुड बनाम साउथ डिबेट पर क्या कहना है? ‘जयेशभाई जोरदार’ स्टार रणवीर सिंह ने इस डिबेट पर अपनी जुबान खोली है और कहा है कि लोगों को साउथ बनाम बॉलीवुड डिबेट पर ध्यान ही नहीं देना चाहिए।

Ranveer Singh on Bollywood Vs South

क्योंकि सभी भारतीय सिनेमा का हिस्सा हैं। रणवीर सिंह के अनुसार, ‘अच्छी कहानी जो भी पेश करेगा, दर्शक उसे प्यार देंगे। खेल और सिनेमा में हर दीवार तोड़ने की ताकत है। मैं तो जब-जब ऊ अंटावा गाना सुनता हूं, पागल हो जाता हूं। मुझे इस गाने की भाषा समझ में नहीं आती है लेकिन मुझे यह गाना बहुत पसंद है।’

रणवीर सिंह लेटेस्ट फोटोशूट

रणवीर सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है, ‘मेरे अनुसार अगर कहानी में दम है तो वो सारी सीमाएं तोड़ सकती है। अगर आप ‘पैरासाइट’ को देखें तो उसने ऑस्कर में जाकर जलवा बिखेरा था। इसे एक कोरियन डायरेक्टर ने बनाया था लेकिन दुनियाभर के लोगों ने इसे प्यार दिया। मैंने ‘नारकोस’ सीरीज नहीं देखी है लेकिन यह दर्शकों के बीच काफी फेमस है। हर भाषा के दर्शक इसे देखते हैं। दुनिया के सिनेमाप्रेमी अच्छा कंटेंट देखना चाहते हैं। उन्हें भाषा से अंतर नहीं पड़ता है।’

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Sarkaru Vaari Paata की रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर उड़ा महेश बाबू का मजाक, ट्रेंड हुआ #DisasterSVP