इंडिया न्यूज, मुंबई:
Lock Upp: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो ‘लॉकअप’ (Kangana Ranaut show Lock upp)
इन दिनों ओटीटी की दुनिया में खूब धमाल मचा रहा है। शो में दिन पर दिन कंटेस्टेंट के गेम मुश्किल होते चले जा रहे हैं, दूसरी तरफ कंटेस्टेंट भी एक-दूसरे से भिड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही के एपिसोड में ‘लॉकअप’ में करण कुंद्रा ने कदम रखा और कंटेस्टेंट के साथ गेम भी खेला।
टास्क के बीच ही करण कुंद्रा (karan kundra) ने कंटेस्टेंट्स को वीकली अपील लिस्ट के बारे में बताया, जिसके जरिए वे वोट के साथ-साथ अपने साथ एक चीज को भी चुन सकते थे। करण कुंद्रा कंटेस्टेंट्स को बताते हैं कि आॅडियंस पूरा हफ्ता उन्हें वोट करेंगे, जिससे जो चीजें उन्होंने मांगी है वो उन्हें मिल जाए। करण बताते हैं कि हर कैदी सिर्फ एक आइटम चुनकर ही वोट की अपील कर सकता है। करण की बातें सुनकर सायशा (saisha shinde) उनसे फ्लर्ट करना (saisha shinde flirts with karan kundra) शुरू कर देती हैं। वह उनसे पूछती हैं, “क्या आइटम की लिस्ट में जेल का नाम भी शामिल है?
सायशा शिंदे की बातें सुनकर करण कुंद्रा हंसने लगते हैं। इसके बाद वह सायशा को जवाब देते हैं, “वक्त बदल चुका है और मैं अब एक कमिटेड रिलेशनशिप में हूं। जहां मैं बहुत खुश भी हूं।” करण कुंद्रा की बात सुनते ही वहां मौजूद लोग तालियां बजाना और चियर करना शुरू कर देते हैं। बता दें कि ‘लॉकअप’ में आने के कुछ वक्त बाद सायशा शिंदे को-कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी को अपना दिल दे बैठीं। उन्होंने यह बात सबके सामने कबूल भी की थी। इसके साथ ही सायशा ने मुनव्वर से पूछा भी था कि क्या अगर वह सिंगल होते तो उन्हें सायशा से प्यार होता। इस बाद के जवाब में उन्होंने कहा था, “जाहिर सी बात है, प्यार और अटेंशन किसे पसंद नहीं है
Read More: Kartik Aaryan Photos Leaked From Shehzada Sets एक्शन अवतार में नजर आएंगे कार्तिक
Read More: KGF Chapter 2 Advance Booking इंडिया में बिके शोज, यूके में बिके इतने हजार टिकट्स !
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…