इंडिया न्यूज, चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेंस के कद्दावर नेता माने जाने वाले सुनील जाखड़ को पार्टी की अनुशासन समिति की मीटिंग में दो वर्ष के लिए संस्पेंड करने की सिफारिश की गई है। हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला सोनिया गांधी को लेना है।
लेकिन जाखड के तेवर से साफ है कि उन्हें अब इन सब बातों से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। जाखड को सस्पेंड किए जाने की सिफारिश किए जाने से पहले ही जाखड ने ट्वीट कर अपने तेवर साफ कर दिए थे। जाखड पर पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर पार्टी अनुशासन को तोड़ने का आरोप था।
हालांकि उन्हें पार्टी से सस्पेंड किए जाने की सिफारिश किए जाने के बाद जाखड ने पार्टी हाईकमान को गुड लक बोल दिया है। अब सबकी नजरें जाखड के अगले कदम पर होगी। जाखड की गिनती पार्टी के वरिष्ठ एवं सुलझे हुए नेता के रूप में की जाती है।
जाखड़ ने आज ट्वीट कर कहा कि आज सर कलम उनके होंगे, जिनका जमीर होगा। सुनील जाखड़ पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम जाखड़ के बेटे हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव के समय ही सुनील जाखड सूबे में सक्रिय राजनीति से किनारा कर चुके है।
चुनाव के समय वह इस बात का ऐलान भी कर चुके है। उन्होंने चुनाव के समय चुनाव मैदान में उतरने से मना कर दिया था। तभी से माना जा रहा था कि जाखड़ को शायद पार्टी में कुछ ठीक नहीं लग रहा है तभी वह अब सक्रिय राजननीति से भी किनारा कर रहे है।
जाखड पर हो रही इस कार्रवाई को लेकर अब यह भी माना जा रहा है कि शायद जाखड कांग्रेंस को छोड दे। जाखड ने खुद पर हो रही कार्रवाई को लेकर पार्टी हाईकमान को गुड लक भी बोला। वह भी अपने शायरना अंदाज में तंज कसते रहते है। ऐसे में अब अगर जाखड़ कांग्रेंस को छोडते है तो वह किस दल में जाएंगे इस पर सबकी नजरे बनी हुई है। क्योंकि जाखड़ को काफी सुलझा हुआ नेता माना जाता है। वह कैप्टन के भी करीबियों में रहे है।
पार्टी हाईकमान की ओर से जाखड़ को एक नोटिस भी भेजा गया था। जिसमें इस अनुशासनत्मक कार्रवाई को लेकर यह नोटिस दिया गया था। लेकिन जाखड ने इस नोटिस की कोई परवाह नहीं करते हुए नोटिस का भी जवाब नहीं दिया था। इसके बाद माना जा रहा था कि पार्टी हाईकमान की ओर से जाखड के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जब सीएम पद से इस्तीफा दिया था तो जाखड़ को सीएम बनाने के लिए ज्यादात्तर विधायक पक्षधर थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह के हटने के बाद सुनील जाखड़ का सीएम बनना लगभग तय हो गया था, लेकिन अंबिका सोनी के एक बयान ने जाखड़ के सपनों व पार्टी की रणनीति पर पानी फेर दिया। इसके कुछ समय के बाद जाखड़ ने बिना किसी का नाम लिए अंबिका सोनी पर निशाना भी साधा था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : अंकुर हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, संपत्ति के लालच में बड़े भाई ने ही सूआ घोंपकर की थी अंकुर की हत्या, गिरफ्तार
यह भी पढ़ें :- सावधान ! WhatsApp पर हो रहे इन घोटालो का आप हो सकते है शिकार और खो सकते है अपना पैसा
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जा…
Mahila Naga Sadhu: सनातन धर्म में नागा साधुओं की परंपरा बहुत प्राचीन है। इनका नग्न…
PM Modi at G20 Summit: रियो डी जेनेरियो में आयोजित G-20 समिट के दौरान भारतीय…
Gandhari and Duryodhan: इस युग कोई भी हो, मां और बच्चे का रिश्ता अटूट रहा…
Kunti Putra: महाभारत में कई योद्धा थे। बर्बरीक कर्ण से भी महान योद्धा थे लेकिन…
Delhi Air Quality: दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। जहां कुल…