India News (इंडिया न्यूज), SBI Recruitment 2023 Registration Last Date: बहुत से ऐसे लोग हैं जो बैंक में नौकरी की तलाश में हैं। उनके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)  एक सुनहरा मौका लेकर आया है। जानकारी के अनुसार एसबीआई ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसेक अनुसार यहां कई पदों पर भर्ती निकली हैं। बता दें कि हाल ही में एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ पद पर वैकेंसी निकाली थी। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन की लास्ट डेट पास है। अगर आपने अब तक अप्लाई नहीं किया है तो देर ना करें। आपके पास आवेदन के लिए 27 सितंबर 2023 तक का वक्त है। अलादीन 7 सितंबर से ही जारी है।

यहां करें अप्लाई

इस पद के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन लिए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट – sbi.co.in. पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कूल 2000 खाली पद भरे जाएंगे।

योग्यता, उम्र सीमा

पीओ के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं उम्र सीमा की बात करें तो जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 21 से 30 साल तक के लोग अप्लाई कर पाएंगे। जान लें कि आयु की गणना 1 अप्रैल 2023 से की जाएगी।

सेलेक्शन, शुल्क और सैलरी

इस पद पर उम्मीदवारों का चयन कई चरण की परीक्षा के माध्यम से होगा। जिसमें सबसे पहले आपको प्री परीक्षा देनी होगी। उसके बाद मेन्स एग्जाम क्लियर करना होगा। फिर तीसरे चरण में साइकोमेट्रिक टेस्ट होगा। अंत में उम्मीदवारों को इंटरव्यू से गुजरना होगा। इन सभी चरणों में चयनित उम्मीदवार ही इस नौकरी को पा सकेंगे।

बात करें एप्लीकेशन फीस कि तो जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये फीस जमा करनी होगी। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के  लिए आवेदन शुल्क माफ है। जो उम्मीदवार चुने जाएंगे उन्हें हर माह इन हैंड सैलरी 52 से 55 हजार रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ें:-