India News (इंडिया न्यूज), Sarkari Naukri : सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को यह जान लेना चाहिए कि केंद्रीय विभागों में भर्तियां अब कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के माध्यम से ही होंगी।
यह परीक्षा  ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के पदों के लिए ली जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है। जान लें कि अगले साल 2024 में यह परीक्षा ली जा सकती है।

मौजूदा भर्ती प्रक्रिया

मई-जून 2024 में स्नातक स्तर सीईटी एग्जाम का आयोजन होने की उम्मीद है। जान ले यह परीक्षा साल में दो बार कंडक्ट कराई जाती हैं। इसका स्कोरकार्ड 3 साल से लिए वैध रहता है। यह एग्जाम देश भर के 117 जिलों में निर्धारित 1000 से अधिक केंद्रों पर लिया जाएगा। अभी तक केंद्रीय विभागों में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के लिए भर्तियां विभागवार की जाती है। जिसके तहत रेलवे भर्ती बोर्ड रेलवे में भर्ती के लिए, आईबीपीएस बैंक में भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है

यह भी पढ़ें:-