इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Reliance Jewels Launch New Valentine Collection भारत में आभूषणों के ब्रांड, रिलायंस ज्वेल्स ने लोगों के लिए बेहद ख़ास वैलेंटाइन्स कलेक्शन”फ्लोरियो” को लॉन्च किया है।यह कलेक्शन वैलेंटाइन के लिए लांच की गयी है। प्रेमियों के दिलों में बसा प्यार समय के साथ परवान चढ़ता है और उनके रिश्तों में मजबूती आती है, और इसी बात को ध्यान में रखते हुए रिलायंस ज्वेल्स ने वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए कला की बारीकियों एवं आधुनिक डिजाइनों से बानी है।
‘फ्लोरियो’ सचमुच बेहद ख़ास कलेक्शन है, जो रोज़ गोल्ड और येलो गोल्ड में आज के ज़माने की अंगूठियों तथा पेंडेंट के रूप में बेहद उम्दा डिजाइनों के साथ 12000 रुपये की शुरुआती क़ीमतों पर उपलब्ध है। यह सही मायने में प्रेम और इसके अटूट बंधनों को दर्शाता है, क्योंकि स्नेह का यह बंधन समय के साथ विकसित होता है। यह कलेक्शन आपके निजी आभूषणों के संग्रह में शामिल होने या अपने प्रियजनों को तोहफ़े के रूप में देने के लिए सबसे उपयुक्त साबित होगा।
इस नए कलेक्शन के अलावा, रिलायंस ज्वेल्स ने 28 फरवरी तक ‘ड्रीम डायमंड सेल’ नामक एक ख़ास ऑफ़र की घोषणा की है, जिसके तहत रिलायंस ज्वेल्स में हीरे के आभूषणों के इनवॉइस मूल्य पर 25% तक की छूट शामिल है। ग्राहक सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर भी 25% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। (Reliance Jewels Launch New Valentine Collection)
यह शानदार कलेक्शन देश भर में मौजूद रिलायंस ज्वेल्स फ्लैगशिप के सभी शोरूम में विशेष रूप से उपलब्ध है, और रिलायंस ज्वेल्स की वेबसाइट www.reliancejewels.com पर इस कलेक्शन की सीमित रेंज उपलब्ध है ।
इस नए कलेक्शन के बारे में बात करते हुए श्री सुनील नायक, सीईओ, रिलायंस ज्वेल्स, ने कहा, “प्यार के इस मौसम में, हम अपने नए कलेक्शन ‘फ्लोरियो’ के जरिए प्रेम के सही अर्थ को अपने मूल्यवान ग्राहकों के साथ अपने दिल में उतारना और साझा करना चाहते हैं। अपने ग्राहकों की खूबसूरती में चार चाँद लगाना ही हमारा उद्देश्य रहा है।Reliance Jewels Launch New Valentine Collection इस कलेक्शन के आभूषणों के डिजाइन “ग्रो इन लव” के सिद्धांत से प्रेरित हैं, जिसके साथ हम दुनिया को एक-दूसरे से प्यार करने और एकजुट होकर विकसित होने, तथा रिश्तों को अटूट बनाने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद करते हैं।
READ MORE : Manoj Bajpai Mother in Law Passed Away: शकीला रजा लम्बे समय से थी कैंसर की शिकार
READ MORE : Kamya Punjabi and Shalabh Dang Celebrate 2nd Anniversary: कपल ने शेयर की तस्वीरें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.