Reliance and Rec
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर ने Rec सोलर होल्डिंग्स का अधिग्रहण किया है। रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर ने चाइना नेशनल ब्लूस्टार कंपनी लिमिटेड से Rec सोलर होल्डिंग्स की 100% हिस्सेदारी ली है। इसके लिए कंपनी ने 5792 करोड़ रुपए की रकम चुकाई है। बता दें कि भारत का लक्ष्य रिन्यूएबल एनर्जी के 450 गीगावॉट उत्पादन का है। जबकि यह अधिग्रहण रिलायंस ग्रुप को साल 2030 तक सोलर एनर्जी के 100 गीगावॉट उत्पादन के लक्ष्य को पाने में काफी मददगार साबित होगा। वैश्विक स्तर पर फोटोवोल्टिक (पीवी) मैन्युफैक्चरिंग प्लेयर बनने के लिए रिलायंस के न्यू एनर्जी विजन के लिए यह अधिग्रहण काफी महत्वपूर्ण है। कंपनी ने बताया कि Rec के अधिग्रहण से रिलायंस को एक तैयार वैश्विक मंच और अमेरिका, यूरोप, आस्ट्रेलिया और एशिया में अन्य जगहों समेत वैश्विक स्तर पर प्रमुख न्यू एनर्जी बाजार में विस्तार और विकास करने का अवसर मिलेगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि मैं आरईसी के अधिग्रहण से बेहद खुश हूं। इससे सूर्य देव की असीमित और साल भर मिलने वाली सौर शक्ति का दोहन करने में मदद मिलेगी। बता दें कि Rec की शुरूआत नार्वे स्थित मुख्यालय से 1996 में हुई थी। इसका आॅपरेशनल हेडक्वार्टर सिंगापुर में है। यह एक मल्टीनेशनल सोलर एनर्जी कंपनी है।
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…