इंडिया न्यूज, अंबाला:
RIP Bappi Lahiri अचानक दुनिया को अलविदा कह गए जाने माने गायक और संगीतकार (singer and musician) बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) की ज्वेलरी पहनने को लेकर भी काफी चर्चा हुआ करती थी। वह अपने संगीत के साथ-साथ सोना पहनने के अंदाज को लेकर भी मशहूर थे। पर उनके सोना पहनने का राज क्या था, इस पर खुद बप्पी दा ने एक बार एक साक्षात्कार में बताया था।
म्यूजिक इंडिया पर हुए इंटरव्यू में बप्पी (Bappi Lahiri) ने कहा था कि सोना मेरे लिए लकी है। उन्होंने बताया था कि मैंने वर्ष 1974 में सबसे पहले हरे कृष्णा, हरे राम का लॉकेट पहना था। उस समय जब ‘जख्मी’ ने सिल्वर जुबली का टाइटल पाया, तब मेरी मम्मी ने मुझे यह लॉकेट पहनाया था। तब मैं कंवारा था। थी। बप्पी दा ने यह भी बताया था कि शादी होने के बाद वह बालाजी के दर्शनार्थ गए थे, और उन्होंने भगवान के पैरों में लॉकेट रखा था फिर बाद में उसे गले में पहनना शुरू कर दिया।
Also Read : Bappi Lahiri Passes Away दिग्गज संगीतकार ने मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस
बप्पी दा (Bappi Lahiri) ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह किसी मशहूर शख्सियत काफी प्रभावित थे और उस शख्सियत को देखने के बाद उन्होंने भी अपना इस तरह का अंदाज बनाने का निर्णय लिया था। बप्पी जितना सोना पहनते थे, उससे ज्यादा सोना उनकी पत्नी के पास है। वर्ष 2014 में बप्पी ने चुनाव के दौरान दिए एक एफेडेविट में बताया था कि खुद उनकी पत्नी व उनके पास कितना सोना है? बीजेपी के टिकट पर श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र से बप्पी ने चुनाव लड़ा था।
बप्पी दा को हमेशा सोने से लदा देखा जाता था। चाहे इस दिग्गज संगीतकार की कहीं मीडिया को इंटरव्यू देने की बात हो या बप्पी दा सामान्य दिन में संगीत की रिकॉर्डिंग के लिए स्टूडियो जाएं या फिर वह किसी शो का हिस्सा बनें, हर समय उनके गले व हाथों पर काफी ज्यादा ज्वेलरी नजर आती ही थी।
Also Read : What is the Raga Puriya Dhanashree लता ताई ने राग ‘पूरिया धनश्री’ से की थी संगीत साधना की शुरुआत
Also Read : Lata Mangeshkar Net Worth Property करोड़ों के बंगले और लग्जरी कारों की मालकिन हैं स्वर कोकिला
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…