इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी पार्टी में अंदुरनी विरोध के कारण जल्द ही प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले है,ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा उन नामो की हो रही है जो बोरिस जॉनसन की जगह प्रधानमंत्री हो सकते है,आइये जानते है उन नामो के बारे में जो ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री हो सकता है.
ऋषि सुनक – भारतीय मूल के ऋषि का जन्म ब्रिटेन के साउथैम्पटन में हुआ था,उन्होंने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की. इसके बाद उनका दाखिला ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुआ,जहां उन्होंने फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की. वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में फुलब्राइट स्कॉलर थे, जहां से उन्होंने एमबीए किया था,ऋषि सुनक ने ग्रैजुएशन के बाद गोल्डमैन सैक्स के साथ काम किया था और बाद में हेज फंड फर्म्स में पार्टनर बन गए थे.
ऋषि ने राजनीति में प्रवेश करने से पहले एक अरब पाउंड की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनी की स्थापना की थी. यह कंपनी ब्रिटेन के छोटे कारोबारों में निवेश में मददगार थी,स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए के दौरान ही उनकी मुलाकात इंफोसिस के सह संस्थापक और दिग्गज कारोबारी नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई,जिनसे बाद में उन्होंने शादी कर ली.
पेनी मॉर्डेंट- पेनी मॉर्डेंट वाणिज्य राज्यमंत्री और नॉर्थ पोर्ट्समाउथ से सांसद हैं, हाल ही में उन्होंने बोरिस जॉनसन मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था.
बेन वॉल्स – बेन वॉल्स पूर्व आर्मी अफसर और बोरिस जॉनसन के काफी ख़ास माने जाते है वह वर्तमान के ब्रिटिन के रक्षा सचिव है,इन्हे देश में रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान और लोकप्रियता मिली जब उन्होंने खुल कर यूक्रेन के लोगो को मदद और हथियार देने की बात कही.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.