इंडिया न्यूज, Bollywood News:
बॉलीवुड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद विवादों में आईं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने आईफा के लिए विदेश जाने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने पुलिस को रिया चक्रवर्ती का पासपोर्ट वापस करने का आदेश दिया है। रिया चक्रवर्ती की सीमित समय के लिए विदेश जाने की अर्जी और पासपोर्ट वापस करने की अपील को कोर्ट ने मंजूर कर लिया लेकिन हर दिन भारतीय दूतावास में रिपोर्ट करने का भी आदेश दिया है।
रिया चक्रवर्ती को आईफा अवॉर्ड के लिए अबू धाबी जाना है
इसके साथ ही रिया चक्रवर्ती को एडिशनल सिक्योरिटी के रूप में कोर्ट की रजिस्ट्री में 1 लाख रुपए जमा करने होंगे। रिया को आईफा अवॉर्ड के 22वां संस्करण के लिए 2 जून से लेकर 4 जून तक अबू धाबी जाना है जिसके उन्होंने कोर्ट से ये अपील की थी जो स्वीकार हो गई।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स कनेक्शन में रिया का नाम सामने आया था। इस मामले में नाम आने के बाद रिया को जेल में भी कई दिन गुजारने पड़े थे। फिलहाल रिया मुंबई में हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रिया चक्रवर्ती के करियर की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म ‘चेहरे’ में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ नजर आईं थीं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : कभी सेल्समैन की जॉब करने वाला कैसे बन गया टॉप सिंगर, जानें केके की सिंगिंग जर्नी के बारें में
ये भी पढ़ें : केके करोड़ों की संपत्ति के थे मालिक, एक गाने के लिए लेते थे इतनी फीस!
ये भी पढ़ें : बी टाउन सिंगर केके के निधन से सदमे में बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर दी जा रही श्रद्धांजलि
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube