रोडवेज ने नोटिस भेजना किया शुरू
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
मांगों को लेकर पिछले सप्ताह सोमवार से हड़ताल पर गए रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों की हड़ताल अभी भी जारी है। हालांकि कल सीएम से होने वाली बैठक से कोई हल निकलने की रोडवेज कर्मियों को उम्मीद है। सोमवार को भी कर्मचारियों ने प्रदेश भर में रोष जताते हुए रैलियां निकाली और अपनी मांगों के हक में नारेबाजी की। ज्ञात रहे कि कॉन्ट्रेक्ट कर्मियों के हड़ताल पर जाने से प्रदेश की यातायात व्यवस्था बिगड़ गई है और हर रोज रोडवेज को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
रोडवेज ने दवाब बनाना शुरू किया
हड़ताल पर गए कर्मियों पर अब पंजाब रोडवेज ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है। पंजाब रोडवेज प्रबंधन की तरफ से कर्मचारियों को नोटिस भिजवाने शुरू कर दिए गए हैं। डिपो स्तर से संबंधित जनरल मैनेजर (जीएम) की तरफ से ये नोटिस भिजवाए जा रहे हैं। इससे पहले कार्यालय की तरफ से हड़ताली मुलाजिमों को नोटिस बाय हैंड लेने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन मुलाजिमों के इनकार करने के बाद अब नोटिस डाक के जरिए भिजवाए जा रहे हैं। इनमें कॉन्ट्रेक्ट खत्म करने की चेतावनी दी जा रही है।