इंडिया न्यूज़, लॉस एंजिलिस:
Titanic Fame Leonardo DiCaprio: हॉलीवुड की टाइटैनिक मूवी को भला कौन भूल सकता है। यह फिल्म पूरी दुनिया में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वही इस फिल्म से जुड़ी स्टार्स कास्ट भी लोगों के जहन में आज भी ताजा है। ऐसे में हॉलीवुड में टाइटैनिक (Titanic) फिल्म से नाम कमाने वाले लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio), इन दिनों अपनी हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म डोंट लुक अप’ की सफलता की खुशी मना रहे हैं। और इसमें उनका साथ दे रहीं हैं उनकी अमेरिकी ग्रर्लफ्रेंड कैमिला मोरोनी (Girlfriend Camila Morrone)। इस कपल के वेकेशन की कुछ तस्वारें सामने आई हैं जिसमें ये दोनों बेहद ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

leonardo dicaprio enjoying holiday with Girlfriend

(Titanic Fame Leonardo DiCaprio) दोनों 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं

बता दें कि लियोनार्डो डिकैप्रियो और कैमिला मोरनी सेंट बार्ट्स में समंदर के बीच छुट्टियां मना रहे हैं। वहां से सामने आई तस्वीरों में ये दोनों समंदर में गोते लगाते नजर आ रहे हैं जो बहुत ज्यादा वायरल हो रही हैं। इनकी बॉनडिंग देखने लायक है। ये दोनों समंदर में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में कैमिला ब्लैक बिकिनी में काफी हॉट और सेक्सी लग रही हैं।

इनमें दोनों को प्यार से गले लगते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इस कपल ने अभी अपना रिलेशन स्वीकार नहीं किया है। बता दें कि दोनों 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 2020 के आस्कर में भी इन्हें साथ देखा गया था। यह कपल पिछले पांच सालों से एक दूसरे को डेट कर रहा है। बता दें लियोनार्डो और कैमिला में 23 साल का फासला है।

Read More: Jannat Zubair And Siddharth Nigam New Song Ringtone ने यूट्यूब पर क्रॉस किए 100 मिलियन व्यूज

Read More: Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Fame Aishwarya Sharma के Instagram पर हुए 1 मिलियन फॉलोअर्स

Read More: KGF Chapter 2 Star Yash Birthday पर रिलीज हुआ केजीएफ : चैप्टर 2 का नया पोस्टर

Read More: No Entry Sequel पहली बार पर्दे पर ट्रिपल रोल में दिखेंगे सलमान खान

Read More: Taapsee Pannu Starrer Movie Looop Lapeta नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, ताहिर राज भसीन बने हैं रोमांटिक हीरो

Connect With Us : Twitter Facebook