RRR Actor Ram Charan Reached Mumbai’s Private Airport For Promotion राम चरण तेजा एक भारतीय अभिनेता और निर्देशक है, जो मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में अपने अभिनय के लिए जाने जाते है। राम चरण तेलुगु फिल्मों के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके है। ये टॉलीवूड में प्रसिद्ध कलाकारों में से एक माने जाते है।
इनके अभिनय की कुशलता के कारण इन्हे कई अवार्ड से नवाज़ा जा चूका है, अभी तक इन्हे 3 फिल्मफेयर अवार्ड, 2 सिनेमा अवार्ड, 2 नंदी अवार्ड और 2 संतोषम बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है।
इन्होने अपने अभिनय की शुरुवात तेलुगु फिल्म चिरुथा से की थी, इस फिल्म के लिए इन्हे बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड प्राप्त हुआ। 2009 में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म मगधीरा ने बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई की, जिसके लिए इन्हे बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला।
बॉलीवुड में चरण ने साल 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म ज़ंज़ीर से डेब्यू किया, इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा नज़र आयी है। राम चरण को हाल ही में आर आर आर की प्रमोशन के लिए प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। यंहा देखें पूरा वीडियो
Read Also : Sunny Leone Visit Big Boss Set To Promote Her Song Madhuban
Read Also : Ranveer Singh Spotted At Airport
Read More: Riteish Deshmukh Birthday करियर की शुरूआत एक आर्किटेक्ट के रूप में की
Connect With Us : Twitter Facebook