RRR Hindi Box Office Collection
इंडिया न्यूज़, मुंबई। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल डायरेक्टर्स में से एक एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘ट्रिपल आर’ के साथ दर्शकों के सामने होंगे। इस फिल्म का इंतजार दर्शक पिछले 2 सालों से कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी की वजह राजामौली की यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हो पा रही थी लेकिन अब यह थिएटर्स में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कुछ ही घंटों के बाद ‘ट्रिपल आर’ दर्शकों के सामने होगी और सिनेमाघरों में लोग इसका लुत्फ उठा पाएंगे। फिल्म ‘ट्रिपल आर’ के हिन्दी कलेक्शन की बात करें तो सुनने में आ रहा यह धमाकेदार ओपनिंग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है।


RRR Team at Statue of Unity
ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म ‘ट्रिपल आर’ को लेकर हिन्दी भाषी दर्शकों में भी खूब उत्साह नजर आ रहा है। ‘बाहुबली’ सीरीज की वजह से दर्शक राजामौली को जानते हैं। राजामौली के नाम का फायदा फिल्म ‘ट्रिपल आर’ को मिलेगा। इसके साथ-साथ ‘ट्रिपल आर’ में हिन्दी सिनेमा के जाने-माने स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) भी हैं।
अजय देवगन 90 के दशक से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनकी वजह से ‘ट्रिपल आर’ को देखने के लिए काफी दर्शक सिनेमाघरों का रुख करेंगे। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की उपस्थिति भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच कर लाएगी।
RRR Team at Statue of Unity
आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ हाल में ही रिलीज हुई थी, जिसने जमकर रुपये बटोरे हैं। ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि आलिया भट्ट की उपस्थिति ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को जमकर फायदा पहुंचाएगी।
अगर बात फिल्म के लीड हीरोज जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) की करें तो वो हिन्दी दर्शकों के बीच में बड़े नाम नहीं हैं। दर्शकों ने इन दोनों की हिन्दी में डब हुई फिल्में देखी हैं लेकिन ‘ट्रिपल आर’ से ये दोनों दर्शकों के दिलों में जगह बना सकते हैं।
ट्रेड का मानना है कि ‘ट्रिपल आर’ हिन्दी राज्यों में पहले दिन 10-11 करोड़ का कारोबार कर सकती है। अगर फिल्म पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा रुपये कमाती है तो इसे हिट की कैटेगिरी में जगह मिल सकती है क्योंकि वीकेंड पर इसके आंकड़ों में उछाल आना तय है।
Also Read: Rashami Desai Spotted At Naagin 6 Set लाल नागिन का किरदार निभाने वाली हैं रश्मि देसाई
Also Read: Shivangi Joshi And Mohsin Khan Upcoming Project नए प्रोजेक्ट में फिर साथ आएंगे नजर
Also Read: Kya Kar Diya Song जैस्मिन भसीन और उमर रियाज का सॉन्ग रिलीज होते ही यूटयूब पर छाया
Also Read: Emraan Hashmi Birthday बॉलीवुड का सीरियल किसर आज मना रहा है अपना 43th बर्थडे
Also Read : जब टीवी की ‘नागिन’ Mouni Roy ने सरे राह किया पति Suraj Nambiar को किस, बदले में मिला ये रिएक्शन
Also Read: Prabhas और Samantha Ruth Prabhu से हुई लड़ाई पर Pooja Hegde ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं ये सभी खबरें बकवा