इंडिया न्यूज, मुंबई:
Rula Deti Hai Song Released: टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश (Bigg Boss Winner Tejashwi Prakash) की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। अब घर के बाहर भी दोनों को एक दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है।
अब बता दें कि हाल ही में करण और तेजस्वी का एक गाना सामने आया है-रुला देती है (Rula Deti Hai Song) बता दें कि गाना रिलीज होते ही करण-तेजस्वी फैंस के बीच वायरल हो चुका है। इस गाने को यासर देसाई ने अपनी आवाज दी है वहीं देसी म्यूजिक फैक्ट्री के आॅफीशियल यूट्यूब से गाना रिलीज किया गया है।
करण और तेजस्वी दोनों ने इस गाने को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। करण ने फैंस को बताया कि गाना रिलीज हो चुका है। इसी के साथ ही इस गाने का क्लिप शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि रुला देती है हमेशा मेरे लिए बहुत स्पेशल सॉन्ग होगा. मेरे दिल के सबसे करीब। मैं सच में चाहता हूं कि आप लोग इस गाने को दिल से देखें।
Also Read: Rula Deti Hai Song Poster Released बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा संग रोमांस करती आएंगी नजर
इस गाने में दिखाए गए इमोशन्स फील करें। हम सब आपके फीडबैक्स के इंतजार में हैं। शुक्रिया आपके इतने सारे प्यार के लिए। करण संग काम करने को लेकर तेजस्वी प्रकाश ने बताया था कि करण और मैं एक-दूसरे के साथ काम करने के मौके का इंतजार कर रहे थे और जिन लोगों ने हमें इतना प्यार दिया है, वे भी इंतजार कर रहे होंगे कि हम एक साथ कब काम करेंगे। मुझे बहुत खुशी है कि रूला देती है के जरिए हम फैंस से मिलने आ रहे हैं।
Also Read : Netflix New Series Soup मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा स्टारर सीरीज की शुरु हुई शूटिंग
Also Read : Anupamaa Serial के खिलाफ ट्विटर पर हो रही बायकॉट करने मांग, मेकर्स पर फूटा फैंस का गुस्सा
Abhijeet Bhattacharya On Mahatma Gandhi: अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि, महात्मा गांधी भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन…
Accused bride: दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी की और फिर सुहागरात पर दूल्हे को…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ से…
Bangladesh: शेख हसीना के देश छोड़ के भागने और नई सरकार के बनने के बाद…
Home Remedy To Remove Plaque In Teeth: प्लाक एक चिपचिपी बैक्टीरिया की परत है जो…