इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Runway 34 अजय देवगन स्टारर मूवी रनवे 34 हाल ही में रिलीज हुई है। ऐसे में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म के नाम पर वीकएंड की एडवांस बुकिंग कराने वालों के चलते फिल्म रनवे 34 के कलेक्शन में शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले करीब 50 फीसदी का उछाल देखा गया लेकिन फिल्म को हिट का तमगा पाने के लिए बॉक्स आॅफिस पर कम से कम 100 करोड़ रुपये कमाने होंगे और ये लक्ष्य फिल्म के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए आसान नहीं दिखता।
रनवे 34 ने शुरूआती आंकड़ों के हिसाब से करीब पांच करोड़ रुपये की कमाई की


Runway 34
बता दें कि अजय देवगन ने फिल्म ‘रनवे 34’ काफी किफायत से बनाई है और फिल्म के प्रचार व प्रसार पर भी खास खर्च नहीं किया है। फिल्म का मेकिंग बजट करीब 60 करोड़ रुपये और मार्केटिंग व रिलीज बजट 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। कुल 80 करोड़ की लागत से रिलीज हुई इस फिल्म ने आधे से ज्यादा रकम फिल्म के सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स से निकाल ली है।
फिल्म की रिलीज के चार हफ्ते बाद फिल्म प्राइम वीडियो ओटीटी रिलीज हो जाएगी। शनिवार को फिल्म ने शुरूआती आंकड़ों के हिसाब से करीब पांच करोड़ रुपये की कमाई की और अब इसकी दो दिन की कुल नेट कमाई करीब 8.50 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं अंतिम आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘रनवे 34’ ने शुक्रवार को घरेलू बॉक्स आॅफिस पर 3.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अजय देवगन के करियर में बीते 10 साल में रिलीज हुई फिल्मों में ये किसी फिल्म की सबसे कम ओपनिंग रही है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Bhonga का ट्रेलर हुआ रिलीज, लाउडस्पीकर के मुद्दे पर बनी फिल्म इस दिन होगी रिलीज
यह भी पढ़ें : Ram Setu इस दिन होगी रिलीज, अक्षय कुमार ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया
यह भी पढ़ें : Dhaakad का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन लुक में कंगना रनौत ने उड़ाए होश
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube