ADVERTISEMENT
होम / Live Update / इंस्टाग्राम पर रिवील हुआ 'Saif Ali Khan' का सीक्रेट अकाउंट, बतया आखिर क्यों नहीं करते ऑफिशियल-IndiaNews

इंस्टाग्राम पर रिवील हुआ 'Saif Ali Khan' का सीक्रेट अकाउंट, बतया आखिर क्यों नहीं करते ऑफिशियल-IndiaNews

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : June 30, 2024, 6:15 pm IST
ADVERTISEMENT
इंस्टाग्राम पर रिवील हुआ 'Saif Ali Khan' का सीक्रेट अकाउंट, बतया आखिर क्यों नहीं करते ऑफिशियल-IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज़), Saif Ali Khan Instagram Account: बॉलीवुड के फेमस एक्टर की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने वाले एक्टर सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान और बेटी सारा अली खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह अक्सर अपने फैंस संग अपनी कई तस्वीरें और वीडियोस शेयर करती रहती हैं। हालांकि, इसके बिलकुल विपरीत पटौदी खानदान के बेटे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नज़र तक नहीं आते हैं।

सुनने में शॉकिंग हैं लेकिन सच भी हैं कि एक्टर ने सोशल मीडिया से दूरी ही बना रखी है। हालांकि, ये पूरी तरह से सच नहीं है और ऐसा हम नहीं, बल्कि पटौदी प्रिंस सैफ ने खुद कहा है। जी हां….! आपने सही सुना बहुत से लोगों को यह बात जानकर हैरानी तो होगी कि सैफ सोशल मीडिया पर हैं और अपनी कई इनफार्मेशन शेयर भी करते हैं।

‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई से आया बॉलीवुड में सैलाब, 300 करोड़ कमाकर फिल्म ने दुनियाभर में किया तगड़ा कलेक्शन-IndiaNews

सैफ का सीक्रेट अकाउंट हुआ रिवील

Saif Ali Khan Instagram Account

यह जानकारी बहुत रोचक है! सैफ अली खान ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ अपने सोशल मीडिया के बारे में बातचीत में खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वे इंस्टाग्राम पर ज्यादातर अपने फैमिली और दोस्तों के साथ रहते हैं, लेकिन उनका कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है। यह उनके लिए एक निजी और व्यक्तिगत तरीका हो सकता है अपने जीवन के साथ सोशल मीडिया पर संवाद बनाए रखने का।

जी हाँ…! ”मेरे पास इंस्टाग्राम ऐप है और एक सीक्रेट अकाउंट भी है। मैं कभी-कभी उसे ब्राउज करता हूं, लेकिन मुझे इसमें ज्यादा मजा नहीं आता। मैं इसे थोड़ी देर ब्राउज करने के बाद सोचता हूं कि इसे डिलीट कर दूंगा, लेकिन लास्ट में नहीं कर पाता हूं।”

‘मेंटल थेरेपी’ पर बयान देना ‘Jim Sarbh’ को पड़ गया भारी, रणवीर सिंह पर बोले- ‘उनका मजाक है जो…’-IndiaNews

लेकिन ऑफिसियल ना करने की भी बताई वजह

Saif Ali Khan Instagram Account

इसके आगे बात करते हुए पटौदी प्रिंस ने कहा कि सोशल मीडिया से दूर रहना उनका फैसला शायद बिलकुल सही भी है। वह इंटरनेट पर अपने आपको नहीं पेश करना चाहते और ये उनकी अपनी निजी चॉइस हैं, क्योंकि वह उनके लिए नेचुरल नहीं है। इसके साथ ही सैफ ऐसी स्थिति में भी नहीं फंसना चाहते, जहां लोग उन्हें किसी भी चीज को प्रमोट करने को कहें और उन्हें ना कहते हुए दिक्कत हो। उन्हें ऐसी चीजों से दूर रहकर ही शांति मिलती है।

Tags:

bollywood celebritiesBollywood CelebsBollywood StarsEntertainment KhabarEntertainment KhabareinEntertainment NewsEntertainment UpdatesIndia News EntertainmentKareena KapoorSaif ali khanSara Ali Khan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT