संबंधित खबरें
Delhi Railway News: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कोहरे के कारण इतने दिन तक बंद रहेंगी दिल्ली-हरियाणा की 6 ईएमयू ट्रेनें
UP By-Election Results 2024 live: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, नसीम सोलंकी की जीत तय
Bihar Bypolls Result 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर मतगणना शुरू! सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में JMM गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर, जानें कौन कितने सीट पर आगे
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
लोगों का सबसे पसंदिदा शो Bigg Boss का चर्चाओं में रहना आम बात है। बता दें Bigg Boss 16 का आगाज हो चुका है लेकिन इस बार ये सिजन विवादों का शिकार हो गया है। कारण है बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान का बिग बॉस में अपनी एंट्री मिलना। बता दें बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद की रियलिटी शो में एंट्री का हर ओर विरोध हो रहा है। फैंस तो इस बात से खासा नारज़ थे ही लेकिन बात तब बिगड़ गई जब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शो में साजिद खान की एंट्री को लेकर सवाल उठाएं। बती दें स्वाति ने ना सिर्फ सवाल उठाए बल्कि उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर साजिद को शो से हटाने का आग्रह भी किया।
दिल्ली महिला आयोग की सदस्य स्वाति मालीवाल ने खेल मंत्री को पत्र लिखने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर पत्र की कॉपी पोस्ट कर दी है। उन्होंने इस ट्वीट में साजिद खान की एंट्री का विरोध करते हुए लिखा, साजिद खान के खिलाफ 10 महिलाओं ने #MeeToo कैंपेन के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कंप्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को बिग बॉस में जगह दी गई है, जो कि पूरी तरह से गलत है। मैंने अनुराग ठाकुर जी को पत्र लिख कर साजिद खान को शो से हटाने की मांग की है।
After my notice, hv been informed that GTB Hospital is now providing free Sex Reassignment Surgery to Transgenders. However, other Govt hospital yet to do so. Issued Notice to Del Govt seeking order to all hospital with plastic surgery facility to provide free SRS to transgenders pic.twitter.com/1io08GVrRw
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 11, 2022
साजिद खान पर एक दो नहीं बल्कि 9 एक्ट्रेस यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं. इस आरोपों के बाद कई कलाकारों ने साजिद के साथ काम करने से मना कर दिया था। वहीं वे खुद भी मीडिया से दूर हो गए गए। साजिद पर अभी 9 एक्ट्रेसेस सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा चुकी हैं।
सलोनी ने कहा कि साजिद ने उनके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की।
रेचल व्हाइट ने कहा साजिद ने उन्हें एक फ़िल्म में रोल प्ले करने के लिए कपड़े उतारने पर मजबूर किया।
करिश्मा उपाध्याय नाम की एक पत्रकार ने भी साजिद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “जब मैं उनका इंटरव्यू लेने गई तो साजिद अपना पेनिस निकालने लगे थे।”
अहाना ने कहा कि साजिद ने उनसे कई गंदे सवाल पूछे थे।
सिमरन ने बताया- प्रोफेशनल मीटिंग के लिए जब हम मिले तो पता चला वो उनका ऑफिस नहीं बल्कि घर है. उन्होंने मुझसे कहा- सिमरन मेरे लिए अपने कपड़े उतारो. मैं डायरेक्टर हूं मैं तुम्हारी बॉडी देखूंगा।
उन्होंने मुझे कहा कि वो फिल्म के रोल के हिसाब से ये देखना चाहते हैं उनकी बॉडी कितनी फिट है।
करिश्मा ने कहा करिश्मा ने कहा कि उस वक्त मेरी बहन स्क्रिप्ट पड़ रही थी। और साजिद ने उन्हें अपनी ब्रा उतारने के लिए कहा था। करिश्मा ने ये भी कहा कि जब वे अपनी बहन जिया के साथ साजिद के घर गई थीं तब साजिद ने मुझे घूरते हुए कहा कि इसे सेक्स चाहिए. जिया ने साजिद से कहा- तुम ये कैसी बातें कर रहे हो। ये बच्ची है इसे अभी पता नहीं कैसे बैठना है। फिर हम बाहर चले गए।
शर्लिन ने लिखा- जब वे 6 साल पहले साजिद से मिली थी तब उन्होंने बहुत गंदा व्यवहार किया था। डायरेक्टर ने अपना प्राइवेट पार्ट पेंट से बाहर निकाल कर उसे फील करने के लिए कहा. मैंने उनसे कहा कि मुझे पता है प्राइवेट पार्ट (Private Part) कैसा होता है। मुझे उनसे मीटिंग करने का उद्देश्य ऐसा बिल्कुल भी नहीं था।
डिंपल पॉल (Dimple Paul) ‘पाउला’ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा था जब वह 17 साल की थीं, तो साजिद खान ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें – रूस और यूक्रेन युध को लेकर भारत की बड़ी प्रतिक्रिया
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.