ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Salman And Shah Rukh Leaked Scene: एक बार फिर साथ नजर आएंगे सलमान और शाहरुख, एक्शन सेन की प्लानिंग हुई लीक

Salman And Shah Rukh Leaked Scene: एक बार फिर साथ नजर आएंगे सलमान और शाहरुख, एक्शन सेन की प्लानिंग हुई लीक

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : March 24, 2023, 7:15 am IST
ADVERTISEMENT
Salman And Shah Rukh Leaked Scene: एक बार फिर साथ नजर आएंगे सलमान और शाहरुख, एक्शन सेन की प्लानिंग हुई लीक

इंडिया न्यूज:(Salman And Shah Rukh Leaked Scene) सलमान और शाहरुख की दोस्ती से तो हर कोई वाकिफ है। इनकी दोस्ती के रिश्ते में पहले प्यार था, फिर तकरार हुई और उसके बाद दोबारा प्यार हो गया। हर कोई सलमान शाहरुख जैसी दोस्ती की मिसालें दिया करते हैं। हाल फिलहाल ही शाहरुख की फिल्म पठान में सलमान खान के कैमियो को देखकर। फैंस खुशी से झूम उठे थे क्योंकि यह सरप्राइज उन्हें सीधा थिएटर्स में जाकर मिला था और अब एक बार फिर सलमान और शाहरुख को बड़े पर्दे पर एक साथ देखने की बातें सामने आ रहे हैं।

टाइगर 3 में सलमान शाहरुख का कैमियो

Tiger 3: This is how Shahrukh will meet Salman Khan in Movie, cameo leaked from the film - 'टाइगर 3' में ऐसे सलमान खान से मिलेंगे शाहरुख, फिल्म से कैमियो हुआ लीक

हाल ही में पता चला है कि किंग खान जल्द ही टाइगर 3 में कैमियो किरदार में नजर आने वाले हैं और सभी फैंस कैमियो के बारे में सब कुछ जानने के लिए बेताब है। टाइगर 3 की शूटिंग मुंबई में यशराज स्टूडियोज में की जा रही है और वहां पर सलमान के साथ शाहरुख के एक्शन सीन की जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है। वही अब यह खबर सभी के सामने आ गई है कि टाइगर 3 सलमान और शाहरुख एक्शन सेन के लिए साथ नजर आने वाले हैं। इस बात को बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड ने अपने टि्वटर हैंडल पर डालते हुए कंफर्म भी किया है।

क्या होगा सलमान शाहरुख का सीन

TIGER 3 | 32 Interesting Facts | Salman Khan | Katrina Kaif | Emraan Hashmi | Maneesh Sharma - YouTube

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि फिल्म में शाहरुख और सलमान का जेल से भागने का सीन है। फिल्म के एक सीन में टाइगर को जेल में डाल दिया जाता है और उसे वहां से भागना पड़ता है। जिसमें शाहरुख खान उनकी मद्द करते हैं। जिस तरह से पठान में कर्मियों किरदार को अहमियत दी गई थी। उसी तरीके से टाइगर 3 में भी कैमियो को बहुत जरूरी माना गया है और इस खबर के आने के बाद से ही फैंस बेसब्री से इस फिल्म के आने का इंतजार कर रहें हैं।

कब होगी फिल्म रिलीज

जैसा कि सभी को पता है कि सलमान खान की फिल्म टाइगर 3, इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। वही बता दें की सलमान खान तीसरी बार टाइगर के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। जिसमें उनका नाम जोया होगा। वही इमरान हाशमी को विलेन के किरदार में देखा जा सकता हैं।

 

ये भी पढ़े: चंडीगढ़ में आए भूकंप पर खुशी जता बुरी फंसी दिव्यांका,वीडियो देख भड़के यूजर्स

Tags:

Katrina KaifPathaanSalman KhanSalman Khan newssalman khan upcoming filmsShah Rukh KhanShah Rukh Khan Newstiger 3 release dateTIGER- 3

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT