इंडिया न्यूज, मुंबई:
Film Godfather: बी टाउन के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड फिल्मों के बाद जल्द ही तेलुगु फिल्म में नजर आएंगे। बता दें कि सलमान ने अपनी अपकमिंग तेलुगु (Telugu Film) एक्शन फिल्म गॉडफादर (Film Godfather) की शूटिंग शुरू कर दिया है। बता दें कि सलमान के शूटिंग शुरू करने की जानकारी खुद तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा कर दी है।
तेलुगु मेगास्टार ने किया स्वागत ट्विटर पर शेयर की इस तस्वीर में चिरंजीवी दंगल सलमान खान का बुके देकर स्वागत कर रहे हैं। इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने लिखा, गॉडफादर में स्वागत है सलमान भाई। इस फिल्म में आपकी उपस्थित सभी को उत्साहित कर देगी। आपको साथ स्क्रीन साझा करना बेहद खुशी की बात है।
फिल्म आपकी उपस्थित दर्शको वो सुखद अनुभव देगी, जो जयम मोहनराजा ने दिया। इस फिल्म से सलमान खान तेलुगु फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार फिल्म में अभी सलमान खान के किरदार के गुप्त रखा गया है, जिससे दर्शको को फिल्म के प्रति आकर्षित किया जा सके।
फिल्म गॉडफादर में सलमान खान के अलावा तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी, एक्ट्रेस नयनतारा और सत्यदेव कंचरण भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। मोहन राजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण कोनिडेला प्रोडेक्शन और सुपर गुड फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। आपको बता दें, ये फिल्म साल 2019 में आई मलयालम की ब्लॉकबस्टर फिल्म लुसिफर का तेलुगु रीमेक है, जिसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया था। इस फिल्म में मोहनलाल, विवेक ओबेरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई है।
Read More: Rajpal Yadav Birthday बॉलीवुड में ‘जंगल’ से मिली थी असली पहचान
Read More: Shilpa Shetty Mother Sunanda Shetty 21 लाख कर्ज न चुकाने पर सुनंदा शेट्टी के खिलाफ वारंट जारी
Read More: Pathan Set Photos ऐब्स फ्लॉन्ट करते दिखे किंग खान
Read More: Kareena Kapoor Khan OTT Debut फिल्म द डिवोशन आॅफ सस्पेक्स एक्स पर आधारित होगी
Connect With Us : Twitter Facebook