इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Salman Khan Fitness Secrets: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्मों के साथ अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। आज भी यूथ के लिए सलमान फिटनेस के मामले में इंस्पिरेशन हैं। दरअसल फिल्मी पर्दें पर शर्टलेस होकर सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करने का ट्रेंड सलमान ने ही शुरू किया था। बता दें कि 56 की उम्र में भी इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में गिने जाते हैं। वहीं सलमान खान को फिटनेस के लिए के्रजी हैं। ऐसे में सलमान खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट की वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं।
हाल ही में सलमान खान के फिटनेस ट्रेनर राकेश उदियार (Fitness Trainer Rakesh Udiyar) ने उनकी फिटनेस से जुड़े कई राज खोले हैं, जो फैंस को खासे पसंद आएंगे। राकेश उदियारने बताया कि इस उम्र में भी सलमान कैसे इतने फिट और हैंडसम हैं, खुद को फिट रखने के लिए वह क्या-क्या करते हैं। सलमान के फिटनेस ट्रेनर राकेश ने खास बातचीत के दौरान सलमान की फिटनेस सीके्रट्स के बारे में बताया है।
उन्होंने कहा कि वेट ट्रेनिंग पर जाने से सलमान खान अपने दिन की शुरूआत एक घंटे के रनिंग सेशन से करते हैं। हम उनके फार्म तक लंबी दूरी तय करते हैं और इसके साथ ही सलमान 2 घंटे का हाइकिंग सेशन और कार्डियो भी करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सलमान रोजाना कार्डियो करते हैं और इसकी आदत उन्होंने यंग एज में ही डाल ली थी। वहीं डायट की बात करें तो सलमान खान एक्स्ट्रीम डाइटिंग और वर्कआउट को पसंद नहीं करते हैं। इसलिए वो उनसे सिंपल और रिजल्ट ओरिएंटेड वर्कआउट कराते हैं।
Read More: Tina Munim Birthday अनिल अंबानी के साथ टीना की लव स्टोरी किसी फिल्मी प्रेम कहानी जैसी है
Read More: Sherlyn Chopra Birthday इंटरनेशनल मैग्जीन प्लेबॉय के लिए कर चुकी हैं न्यूड फोटो शूट
Read More: Shaktimaan Film Teaser Out देसी सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ की कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…