एक्शन सीक्वेंस में सलमान और इमरान जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे
इसी बीच ‘टाइगर 3’ को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल यह खबर फिल्म के एक्शन सीन्स के बारे में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और इमरान हाशमी के एक्शन सीक्वेंस पर करोड़ो रुपये खर्च किए गए हैं। ‘टाइगर 3’ के एक्शन सीक्वेंस में सलमान और इमरान जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे।
विदेशों में कई जगह हो चुकी हैं इस फिल्म की शूटिंग
आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग देश-विदेश में कई जगहों पर हो चुकी हैं। इनमें तुर्की, ऑस्ट्रिया, रूस और दिल्ली जैसी जगहें शामिल हैं. खबर है कि, टाइगर-3 के मेकर्स ने सलमान और इमरान के एक्शन सीन्स पर 40 करोड़ रुपए खर्च किए है। इस फिल्म में दोनों के ऐसे एक्शन सीन्स हैं, जो पहले किसी भी फिल्म में देखने को नहीं मिले होंगे।
बता दें, फिल्म में इमरान के रोल का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, टाइगर फ्रैंचाइजी की इस फिल्म में सलमान खान एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। सलमान और इमरान हाशमी के अलावा इस एक्शन से भरपूर इस फिल्म में कटरीना कैफ भी होंगी।