ADVERTISEMENT
होम / Live Update / मैंने 250 करोड़ रुपये एलिमनी ली थी…, एक्स पति की दूसरी सगाई के बाद Samantha ने खोला सालों पुराना राज

मैंने 250 करोड़ रुपये एलिमनी ली थी…, एक्स पति की दूसरी सगाई के बाद Samantha ने खोला सालों पुराना राज

BY: Babli • LAST UPDATED : August 12, 2024, 8:02 am IST
ADVERTISEMENT
मैंने 250 करोड़ रुपये एलिमनी ली थी…, एक्स पति की दूसरी सगाई के बाद Samantha ने खोला सालों पुराना राज

Samantha Ruth Prabhu Alimony Demand

India News (इंडिया न्यूज़), Samantha Ruth Prabhu Alimony Demand: नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु को कभी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा जोड़ी के रूप में जाना जाता था। हालाँकि, 2021 में वे अलग हो गए, जिससे उनकी चार साल की शादी खत्म हो गई। अब, चैतन्य अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं और 8 अगस्त, 2024 को उन्होंने एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। दोनों के बीच कुछ सालों से डेटिंग की अफवाह थी।

  • एलिमनी पर सामंथा रूथ प्रभु  
  • नागा की पहली पत्नी नहीं थीं सामंथा
  • नागा ने समंथा के साथ नहीं हटाई तस्वीर

महीनों से बच्चे की प्लानिंग कर रही थी एक्ट्रेस, फिर पति ने दे दिया तलाक, टूटा सपना

एलिमनी पर सामंथा रूथ प्रभु  

इसते साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि तलाक के बाद नागा चैतन्य ने सामंथा को एलिमनी के तौर पर 200 करोड़ ऑफर किए थे। मगर एक्ट्रेस ने इन पैसों को लेने से मना कर दिया था। एलिमनी के बारे में बात करते हुए ‘कॉफी विद करण’ में सामंथा ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, ‘मैंने गुजारा भत्ता के रूप में 250 करोड़ रुपये लिए हैं।’ सामंथा ने तंज कसते हुए कहा था, ‘हर सुबह मैं इनकम टैक्स के अधिकारियों का इंतज़ार करते हुए उठती थी कि वो आएं और मैं उन्हें दिखाऊं कि ऐसा कुछ नहीं है।’

Ali Fazal और Richa के घर दावत पर पहुंचे Sonakshi-Zaheer, तारीफें करता कपल बोला- फैब्यूलस संडे….

नागा की पहली पत्नी नहीं थीं सामंथा

सामंथा रुथ प्रभु ने एक इंटरव्यू में नागा की पहली पत्नी उनके तकिया को बताया था। कहा था, ‘भले ही मुझे KISS करना पड़े, तकिया हमेशा हमारे बीच में रहता है।’ इसके साथ ही सामंथा ने शादी के बाद ही बच्चे की प्लानिंग के बारे में खुलकर बात की। इससे पहले सामंथा ने ‘फिल्म कम्पैनियन’ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनके लिए उनका बच्चा ही सबकुछ होगा। वह अपने बच्चे को वो सब देंगी, जो उन्हें बचपन में नसीब नहीं हुआ था। इसके साथ ही उस बातचीत में सामंथा ने कहा था, ‘मैंने एक डेट डिसाइड की है कि मुझे बच्चा कब चाहिए। तारीख तय हो गई है और उसी के हिसाब से सब होगा।’

मरने से पहले शादी करना चाहती हैं Govinda की भांजी….! 36 की उम्र में घर बसाने के लिए ढूंढ रही हैं परफेक्ट पार्टनर?

नागा ने समंथा के साथ नहीं हटाई तस्वीर

सोभिता से नागा चैतन्य की सगाई की खबर नेटिज़न्स के बीच चर्चा का विषय बन गई, और सामंथा के वफादार फैंस खुद को एक्टर को ट्रोल करने से नहीं रोक पाए। बता दें कि सामंथा से अलग होने के बाद, चैतन्य ने अपनी एक्स पत्नी के साथ अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे, सिवाय उनकी फिल्म माजिली के प्रमोशनल पोस्टर के। हालांकि, दोनों की एक तस्वीर, जिसमें वे रेसिंग कार के पास खड़े थे, अभी भी उनके IG पर है। चैतन्य ने इसे 2018 में कैप्शन के साथ पोस्ट किया था,“थ्रो बैक… मिसेज एंड द गर्लफ्रेंड।”

‘तारक मेहता’ का जबरा फैन है ये ओलंपिक स्टार, शो को लेकर कही ये बात

Tags:

India newsIndia News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT