Sanya Malhotra Spotted At Gym In Santacruz

इंडिया न्यूज़, मुंबई
सान्या मल्होत्रा एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। जिनका जन्म 25 फरवरी 1992 को नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। सान्या मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग की, उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर में कई विज्ञापनों में भी काम किया है।

उन्होंने अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत 2016 में नितेश तिवारी की बहुचर्चित बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्‍म दंगल से की थी। जिसमें उन्होंने पहलवान बबीता कुमारी का किरदार निभाया था।

उन्‍होंने कॉमेडी-ड्रामा फिल्‍म बधाई हो (2018) और रोमांस फोटोग्राफ (2019) में अभिनय किया। फिल्म शकुंतला देवी में सान्या, शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी के रोल निभाया है। सान्या मल्होत्रा को हाल ही में सांताक्रूज़ में जिम के बाहर देखा गया। अभिनेत्री ब्लैक कलर के ऑउटफिट में नज़र आयी। उन्होंने कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए मास्क पहना हुआ था। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read Also : Isha Koppikar Spotted Out Side Gym For Workout Session

Read Also : Nushrratt Bharuccha Fly From Mumbai Spotted At Airport

Connect Us : Twitter Facebook