इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी और अदाकारा सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बता दें कि अदाकारा इस बार काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। वहीं अपने इस लुक की फोटो अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अभी तक के अपने सबसे बोल्ड अवतार में नजर आई हैं।

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज

sara-ali-khan-in-bikini

बता दें कि सारा अली खान ने अपनी लेटेस्ट बिकीनी फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। फोटोज में सारा को क्रीम कलर के खूबसूरत आउटफिट में देखा जा सकता है। यहां सारा ने क्रीम कलर के सीक्विन बिकिनी टॉप के साथ सेम कलर की ट्रांसपेरेंट सीक्विन पैंट्स को पहना है।

sara-ali-khan-bikini-photo

उन्होंने इसके ऊपर उन्होंने लाइट ब्राउन कलर का फूलों के डिजाइन वाला श्रग पहना हुआ है। वहीं अपने लुक को सारा अली खान ने व्हाइट पर्ल्स के चोकर और गोल्ड चेन से पूरा किया है। साथ ही उन्होंने एक हाथ में गोल्डन ब्रेसलेट पहना हुआ है। बालों को सारा ने खुला छोड़ा और आंखों पर स्क्वायर शेप का स्टाइलिश चश्मा लगाया है।

सारा ने इस फोटो के साथ ये लिखा

बता दें कि ट्रेवलिंग से प्यार करने वाली सारा ने अपना नया फोटोशूट करवाया है। वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए सारा ने अपने ट्रेवल प्रेम की झलक दी है। उन्होंने लिखा, ‘ट्रेवल इकलौती ऐसी चीज है, जिसे आप खरीदते हैं और अमीर होते हैं।’ कमेंट सेक्शन में सारा की खूब तारीफ भी हो रही है। कई यूजर्स हार्ट और फायर इमोजी को शेयर कर रहे हैं। कुछ ने उन्हें गॉर्जियस, ब्यूटी आइकॉन और बेहद हॉट बताया है।

ट्रेवल लवर है सारा अली खान

आपको बता दें कि अतरंगी रे की अदाकारा ट्रेवल लवर हैं। बता दें कि पिछले काफी दिनों से इंस्तांबुल में समय बिता रही थीं। अभी हाल ही सारा आईफा 2022 के लिए अबू धाबी गई थी। वहीं वह इस साल कश्मीर भी घूमकर आई हैं। ऐसे में कई मस्तीभरे फोटो और वीडियो उन्होंने शेयर किए थे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : फॉरेंसिक ट्रेलर रिलीज, विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे स्टारर मूवी इस दिन होगी रिलीज

ये भी पढ़े : टाइगर श्राफ स्टारर गणपत की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, यह वजह आई सामने

ये भी पढ़े : पूजा हेगड़े के साथ फ्लाइट में हुई अभद्रता, अभिनेत्री ने ट्वीटर पर सुनाई अपनी आपबीती

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube