India News ( इंडिया न्यूज़ ) Sarkari Naukri 2023 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर। बता दें, राजस्थान समेत देशभर में 27 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। 15 नवंबर तक कर अप्लाई सकते हैं, सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर होगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 9,000 से लेकर 1 लाख 27 हजार 500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
इन विभागों में निकली वैकेंसी
बैंक (नाबार्ड) में 150, जयपुर रेलवे में 54, टीचर्स के 20,000, स्टेट बैंक आफ इंडिया में 8160, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) में 2500, इंडियन नेवी में 360, कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (CAG) में 1773, राजस्थान में ऑफिसर्स के 72 और कॉन्स्टेबल, जेल वार्डन और फायरमैन के 3359 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
जानिए कैसे करें अप्लाई
अप्लाई करने के लिए आप सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in पर जाएं। फिर होम पेज पर अद्वेर्तिसेमेन्ट No. 145 देखें। इसके बाद नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। फिर लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। जिससे कोई दिक्कत ना हों।
ये भी पढ़ें –