India News (इंडिया न्यूज), HPPSC PGT Recruitment 2023 Last Date: सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वालों के लिए यह शानदार मौका है। बता दें, कई सरकारी विभागों में भर्तियां जारी हो गई है। इसी के तहत अगर आप टीचिंग लाईन में जॉब की तलाश में है तो एचपीपीएससी की इन भर्तियों के लिए आवेदन कर लें। जो कि हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से निकाला गया है। हाल ही में विभाग की ओर से इन पदों पर भर्ती निकाली गई थी। आपके पास कल तक का समय है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल यानी 30 नवंबर 2023 तय है। इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारी नीचे दी गई है।
सैलरी दमदार
नोटिस में के मुताबिक एचपीपीएससी पीजीटी पद पर अगर किसी का चयन होता है तो पे लेवल 12 के मुताबिक मिलेगी। यानि चयनित कैंडिडेट्स को महीने के 40 हजार रुपये से लेकर अधिकतम 1 लाख 36 हजार रुपये तक सैलरी हर माह मिलेगी।
अन्य जानकारी
- एचपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट- hppsconline.hp.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन 17 अक्टूबर से जारी हैं। जिसकी अप्लाई करने की लास्ट डेट 13 नवंबर पहले थी जिसे बाद में आगे बढ़ा दिया गया।
- रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 585 खाली पदों को भरा जाएगा।
- आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में पीजी की डिग्री और उसने बीएड की डिग्री होनी चाहिए।
- एज लिमिट 18 से 45 साल है
सेलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स को सेलेक्शन के लिए परीक्षा देनी होगी। आवेदन करने के लिए शुल्क भी देना होगा। जिसके तहत जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 400 रुपये जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये देनी होगी।
Also Read:-