Sarkaru Vaari Paata Song Penny OUT
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की अपकमिंग फिल्म सरकारू वारी पाटा (Sarkaru Vaari Paata) जल्दी ही थियेटर पहुंचने वाली है। इस बीच फिल्म के धमाकेदार प्रोमो और टीजर फैंस का दिल जीत ले रहे हैं।

Sarkaru Vaari Paata Song Penny OUT

हाल ही में सुपरस्टार महेश बाबू ने अपनी अपकमिंग फिल्म का गाना पैनी सॉन्ग रिलीज किया है। खास बात ये है कि इस गाने में उनकी बेटी सितारा भी नजर आ रही है, जिसके बाद महेश बाबू के फैंस का क्रेज सांतवे आसमान पर है। रिलीज हुए इस फिल्म के गाने में उनकी बेटी सितारा अपने जबरदस्त डांस मूव्स से अपने पापा महेश बाबू को भी सॉलिड कॉम्पीटिशन देती दिख रही हैं।

इस गाने के बोल अनंत श्रीराम ने लिखे हैं जबकि फिल्म के गानों की संगीत की कमान म्यूजिक कंपोजर एस थमन ने उठाई है।

Also Read:  Rashami Desai Spotted At Naagin 6 Set लाल नागिन का किरदार निभाने वाली हैं रश्मि देसाई

Also Read: Shivangi Joshi And Mohsin Khan Upcoming Project नए प्रोजेक्ट में फिर साथ आएंगे नजर

Also Read: Kya Kar Diya Song जैस्मिन भसीन और उमर रियाज का सॉन्ग रिलीज होते ही यूटयूब पर छाया