इंडिया न्यूज, नयी दिल्ली:

रोजाना दो रुपये बचाकर सालाना 36 हजार रुपये कैसे होंगे यह कैल्कुलेशन थोड़ी मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं। कम पैसे निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमाने की हर किसी की ख्वाहिश होती है। प्रधानमंत्री ने अभी हाल ही में जो श्रम योगी मानधन योजना शुरू की है, इस स्कीम में हर दिन दो रुपये जमा कर दिहाड़ी मजदूर 36000 रुपये तक महीना कमा सकते हैं। यह योजना असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूरों और कामगारों, श्रमिकों के लिए शुरू की गयी है।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को विशेष रूप से रेहड़ी-पटरी लगाने वालों, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर और इसी प्रकार के अनेक अन्य कार्यों में लगे असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए शुरू किया है। इस योजना में निवेश कर असंगठित क्षेत्र के मजदूर अपना बुढ़ापा संवार सकते हैं।

इस योजना में हर दिन 2 रुपये बचाकर यानी महीने में 55 रुपये जमाकर सालाना 36000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं। आइए आपको इस स्कीम में बारे में जानकारी देते हैं। इस स्कीम में कोई भी 18 साल का शख्स हर महीने 55 रुपये जमा कर खाता शुरू कर सकता है। हर महीने 55 रुपये जमा करने पर 60 साल की आयु के बाद से उस शख्स को 3000 रुपये महीना यानी कि 36000 रुपये सालाना पेंशन मिलनी शुरू हो जायेगी। 18 साल से 40 साल का कोई भी असंगठित क्षेत्र का मजदूर इस योजना का लाभ ले सकता है। ज्यादा उम्र वाले लोगों को मासिक भुगतान भी ज्यादा करना होगा। कोई 40 साल का शख्स अगर इस योजना में निवेश करना चाहता है तो उसे हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे। 60 की उम्र के बाद से उसे भी हर महीने 3000 रुपये पेंशन मिलनी शुरू हो जायेगी। इसी प्रकार हर उम्र के लिए मासिक जमा की राशि अलग-अलग होती है। कम उम्र के लोगों को कम पैसे का भुगतान करना होता है।